10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आर्टिकल 370” और ‘कश्मीर हमारा है” पर फिल्म बनाने की बॉलीवुड में लगी होड़

जम्मू कश्मीर को उसे विशेष राज्य का दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद, फिल्मकार इस विषय पर फिल्म बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उन्होंने ‘आर्टिकल 370′ तथा ‘कश्मीर हमारा है’ जैसे नाम पंजीकृत कराए हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार को एक […]

जम्मू कश्मीर को उसे विशेष राज्य का दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद, फिल्मकार इस विषय पर फिल्म बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उन्होंने ‘आर्टिकल 370′ तथा ‘कश्मीर हमारा है’ जैसे नाम पंजीकृत कराए हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार को एक विधेयक में राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों – जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव भी किया था.

इसके बाद कई फिल्मकार ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (आईएमपीपीए) का रूख कर फिल्म का नाम पंजीकृत कराने के लिए जानकारी हासिल कर रहे हैं. निकाय के करीबी एक सूत्र ने बताया कि ‘आर्टिकल 370′ और ‘कश्मीर हमारा है’ जैसे कई नाम पंजीकृत कराए गए हैं.

संस्था से जुड़े एक शख्स ने बताया, ‘ ऐसा नहीं होता है कि आपने कोई नाम पंजीकृत कराया और वो आपको आवंटित कर दिया गया. कई फिल्मकार इस विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं क्योंकि यह एक ज्वलंत मुद्दा है और लोगों ने ‘आर्टिकल 370′ नाम के संबंध में जानकारी हासिल की है.”

सूत्रों के मुताबिक, जब कुछ ऐतिहासिक घटनाक्रम और खबरों में रहने वाले घटनाक्रम होते हैं तो निर्माता फिल्म का नाम पंजीकृत कराने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में और नाम पंजीकृत हो सकते हैं.

हालांकि फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं को कहानी आदि पर काम करना है. सूत्र ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद, कई फिल्मकारों ने इसको लेकर नाम पंजीकृत कराए थे, लेकिन हमने एक व्यक्ति को सिर्फ एक नाम आवंटित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें