नयी दिल्ली : मैं और कंगना अब अधिक अनुभवी हो गये हैं. यह बात अभिनेता राजकुमार राव ने कही है. उनका कहना है कि फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में दर्शक उन्हें और अभिनेत्री कंगना रनौत का बेहतर अभिनय करते देखेंगे क्योंकि उनका मानना है कि अब वे दोनों पहली फिल्म ‘क्वीन’ से काफी आगे निकल आये हैं. दोनों अभिनेता पांच साल बाद इस फिल्म में फिर से साथ दिखेंगे.
उन्होंने कहा कि ‘‘‘क्वीन’ के दौरान जो अनुभव हमने हासिल किया उसकी तुलना में आज हम कहीं अधिक परिपक्व हो गये हैं. आप जितना काम करेंगे उतना अधिक सीखेंगे. निश्चित रूप से हम दोनों अनुभवी हुए हैं.” फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मंगलवार को राव ने कहा कि ‘‘लेकिन मेरा मानना है कि हमारे रिश्ते आज भी वैसे ही हैं जैसे ‘क्वीन’ के दौरान थे. हम आज भी दोस्त हैं और हमलोग जो भी करते हैं उसके लिये बहुत जुनून है। लोगों को पर्दे पर यही नजर आने वाला है.”
यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.