बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान पिछले कुछ समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पर्सनल लाईफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पत्नी अवंतिका संग अनबन की खबरों के बीच हाल ही में एक्टर को मुंबई के एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर इमरान काफी बदले-बदले से नजर आये. कैमरों में कैद हुई तसवीरों में इमरान काफी दुबले-पतले दिख रहे हैं. इमरान का यह लुक देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने चिंता जतानी शुरू कर दी है.
एक यूजर ने लिखा,’ इमरान ने वजन कम कर लिया है उम्मीद है आपकी जिंदगी में सब ठीक होगा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ लंबे समय बाद आपको देखकर अच्छा लगा है लेकिन आप पहचान में नहीं आ रहे हैं.’
https://www.instagram.com/p/ByUiLezn4xF/
एक और यूजर ने लिखा,’ काफी कमजोर दिख रहे हैं. क्या यह पत्नी से अलग होने का असर है.’ एक यूजर ने लिखा,’ आपको देखकर अच्छा लगा! उनका इतना वजन घट गया और वह पहचान में नहीं आ रहे हैं! मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद थीं, मैं उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर मिस कर रहा हूं.’
गौरतलब है कि इमरान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के कफछ टाइम बाद ही खुलासा कर दिया था कि वो अवंतिका को डेट कर रहे हैं. इमरान ने 19 साल की उम्र से ही अवंतिका को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने साल 2010 में मुंबई में सगाई कर ली थी और जनवरी 2011 में यह कपल विवाह बंधन में बंध गया था.
https://www.instagram.com/p/BNtsJR5AarD/
इमरान और अवंतिका की शादी आमिर खान के पाली हिल स्थित घर में प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. अभिनेता इमरान खान के भतीजे हैं. शादी के लगभग 8 साल बाद इस कपल के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं होने की खबरें आ रही है. डीएनए की खबर के मुताबिक, अवंतिका अपनी बेटी इमारा के साथ इमरान का पाली हिल स्थित घर छोड़कर चली गई हैं. इनदिनों वे अपने परिवार के साथ रहते हैं.
हालांकि अवंतिका की मां वंदना का इस मामले में बयान सामने आया है. वंदना ने बताया कि, ऐसी खबरें महज अफवाह है. जो खबरें चल रही है वह हमने पढ़ीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. दोनों के बीच परेशानी जरूर है लेकिन वो इसे जल्द सुलझा लेंगे.