मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह वरिष्ठ अभिनेता और रंगमंच की मशहूर हस्ती विक्रम गोखले की आगामी मराठी फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.
इस समय निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म "झुंड" के अलावा "चेहरे" और "गुलाबो सिताबो" फिल्म में काम कर रहे अमिताभ (76) ने ब्लॉग लिख अपनी आगामी फिल्मों के बारे में जानकारी दी.
अमिताभ ने लिखा, "विक्रम गोखले की मराठी फिल्म में अतिथि भूमिका निभा रहा हूं…और अगले दो दिन में ‘झुंड’ के कुछ हिस्से को पूरा किया जाएगा, फिर ‘चेहरे’ और उसके बाद शूजित की फिल्म "गुलाबो सिताबो" पर वापस लौटेंगे."
अमिताभ और गोखले (78) इससे पहले ‘अग्निपथ’ और ‘खुदा गवाह’ में साथ काम कर चुके हैं.