टीवी अभिनेत्री सुधा चंद्रन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने टीवी पर बेहतरीन काम किया है लेकिन वे लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. वे आखिरी बार साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘मालामाल वीकली’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. लेकिन इसके बाद वे किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. हाल ही में सुधा चंद्रन ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड से ऑफर नहीं मिलने को लेकर खुलकर कर बात की.
हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और इस बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें फिल्मों में मिल रहे कम ऑफर के पीछे क्या वजह है ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,’ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं पता की मालामाल वीकली के बाद मुझे कोई फिल्म नहीं मिली. फिल्म में सभी पुरुषों के बीच मैं इकलौती महिला थी. फिल्म में दर्शकों को मेरा काम पसंद भी आया था और इसके लिए मेरी खूब सराहना भी हुई थी.’
अभिनेत्री ने आगे कहा,’ बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि मैंने फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट किया, लेकिन सच तो यह है कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री की ओर से कोई ऑफर नहीं मिला है. मैं कई बार खुद से पूछती हूं कि क्यों प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मुझे अप्रोच नहीं कर रहे हैं. मैं फिल्मों में कई ऐसे रोल देखती हूं जो मैं निभा सकती थी. यह दुखद है मुझे फिल्म नहीं मिल रही है.’
बता दें कि सुधा चंद्रन इनदिनों ‘ये हैं मोहब्बतें’ में काम कर रही हैं. इससे पहले वे सीरीयल नागिन में दिखी थीं. उन्होंने कहा कि, फिल्म में काम ना मिलना और सीरीयल में काम करना दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है. कई ऐसी महिला एक्टर है जो फिल्मों के साथ-साथ सीरीयल में काम कर रही हैं.