बॉलीवुड की जानीमानी और बेहतरीन अदाकारा जया बच्चन आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने सादगीपूर्ण और गंभीर किरदारों से दर्शकों को हैरान किया. जया बच्चन महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी, अभिनेता अभिषेक बच्चन की मां और मिस वर्ल्ड रह चुकीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की सास हैं. अपने किरदारों को वे पर्दे पर ऐसे जीतीं थी कि आज भी उनकी छवि दर्शकों के जेहन में हैं. जया बच्चन आज भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन उनकी अदाकारी की चमक बरकरार है.
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन हर मोड़ पर एकदूसरे का हाथ थामकर खड़े हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार की चर्चा ने जया बच्चन की नींद उड़ा दी थी. हालांकि अब तीनों अपनी-अपनी जिदंगियों में आगे बढ़ चुके हैं.
रेखा और अमिताभ बच्चन साल 1976 की फिल्म ‘दो अंजाने’ में एकसाथ नजर आये थे. अमिताभ तब तक एक स्टार बन चुके थे और जया भादुड़ी से उनकी शादी को तीन साल बीत चुके थे. इसी के बाद रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था. पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इस कहानी की चर्चा थी.
रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को पर्दे पर सराहा गया और दोनों ने एकसाथ ‘सुहाग’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘राम बलराम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. कहा जाता है कि दोनों दुनिया से छुपकर एकदूसरे से मिलते थे. हालांकि अमिताभ ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा.
दोनों के अफेयर की चर्चाएं जया बच्चन तक भी पहुंची. उन्होंने एक दिन फोन करके डिनर पर बुलाया. अमिताभ उस समय फिल्म के सिलसिले में शहर से बाहर थे, घबराईं हुई रेखा जया से मिलने चली गईं. डिनर के दौरान जया ने रेखा को कुछ भी नहीं कहा, पूरा घर भी दिखाया. हालांकि जब रेखा लौटने लगी तो जया ने सिर्फ इतना ही कहा- कुछ भी हो जायेगा मैं अमिताभ को नहीं छोडूंगी.
पूरी दुनिया उस समय चौंक गई जब निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने साल 1980 में यह ऐलान किया कि वो उनकी फिल्म ‘सिलसिला’ में रेखा, अमिताभ और जया बच्चन लीड कलाकार होंगे. यश चोपड़ा ने बीबीसी को दिये एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे काफी ज्यादा डरे हुए थे क्योंकि अमिताभ, जया और रेखा के बीच काफी तनाव था.
हालांकि इसके बाद रेखा और अमिताभ के चर्चे कम होने लगे. लेकिन साल 1983 में फिल्म ‘कुली’ के दौरान हुए एक हादसे में अमिताभ जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे ऐसे में रेखा खुद को रोक नहीं पाई. वे अमिताभ से मिलने अस्पताल पहुंची. ऐसा कहा जाता है कि जया ने रेखा को अमिताभ से मिलने नहीं दिया. रेखा को इससे बड़ा धक्का लगा. हालांकि इसके बाद रेखा और अमिताभ की राहें अलग हो गई.