मुंबई : सलमान खान की फिल्म ‘नोटबुक’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले जहीर इकबाल का कहना है कि सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने का अनुभव अभिनय के लिए काफी सहायक रहा. सोहैल खान की ‘‘जय हो” (2014) में जहीर सहायक निर्देशक थे. उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में नए आने वालों के लिए फिल्म निर्माण की प्रक्रिया समझनी जरूरी है.
जहीर ने कहा, ‘पहले मैं सेट पर सहायक निर्देशक के तौर पर होता था. इसलिए ‘नोटबुक’ की शूटिंग के दौरान मुझे लगा कि मैं सह अभिनेताओं के साथ रिहर्सल कर रहा हूं. खुद को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है.’
सलमान (53) ने जहीर को कुछ वर्ष पहले उनकी बहन की शादी के दौरान देखा और स्टेज पर उनका परफॉर्मेंस देखकर फिल्मों में आने की पेशकश की थी.