बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक आशुतोष गोवारिकर अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. 15 फरवरी 1964 को महाराष्ट्र में जन्मे आशुतोष गोवारिकर इनदिनों अपनी बिग बजट फिल्म पानीपत की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के सेट पर उनका जन्मदिन मनाया गया. बर्थडे सेलीब्रेशन की खास तसवीरें सामने आई हैं. फिल्म की शूटिंग इनदिनों जयपुर में चल रही है. इस मौके पर निर्देशक के साथ अभिनेत्री कृति सैनन भी नजर आईं. आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म की पूरी टीम के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म ‘पानीपत’ के तीसरे युद्ध पर आधारित है. गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सैनन के अलावा अर्जुन कपूरऔर संजय दत्त भी मुख्य किरदारों में नजर आयेंगे.
पिता का शौक पूरा किया
आशुतोषण गोवारिकर फिल्म बैकग्राउंड से नहीं आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए न तो उन्होंने कोई ट्रेनिंग की है और न ही कोई पढ़ाई. उनके परिवार से भी कोई फिल्म इंडस्ट्री की हिस्सा नहीं रहा है. उनके पिता पुलिस ऑफिस हैं जिन्हें फिल्मों का शौक रहा. पिता के इसी शौक के चलते आशुतोष ने फिल्मों में हाथ आजमाया. उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और उनके पास कैमेस्ट्री की डिग्री है. ऐतिहासिक फिल्में बनाना उनकी यूएसपी है.
अभिनेता के तौर पर किया था डेब्यू
आशुतोष गोवारिकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अभिनेता के तौर पर केतन मेहता की फिल्म होली (1984) से की थी. इसी सेट पर उनकी मुलाकात आमिर खान से हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरीयल में काम किया जिनमें सर्कस (1989) और सीआईडी (1998) में काम किया. उन्होंने बतौर अभिनेता नाम (1986), चमत्कार (1992) और ‘कभी हां कभी ना’ (1993) जैसी फिल्मों में काम किया.
निर्देशन की शुरुआत
एक निर्देशक के तौर पर गोवारिकर ने फिल्म पहला नशा (1993) से डेब्यू किया. उनकी दूसरी फिल्म बाजी (1995) थी जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. साल 2001 में उन्होंने पीरीयड एपिक फिल्म लगान बनाई. इस फिल्म कहानी 18वीं सदी के उस क्रिकेट मैच पर आधारित थी जो ब्रिटिश ऑफिसर और भारतीय गांव के लोगों के बीच खेला गया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिला था.
आमिर ने कर दी थी ना
बताया जाता है कि जब आशुतोष गोवारिकर ने आमिर खान को फिल्म लगान की स्क्रिप्ट सुनाई थी जो आमिर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 5 महीने बाद फिर आमिर को फिर इस फिल्म की कहानी सुनाई तो वे मना नहीं कर सके. लगान बनाने के लिए बजट जुटाना सबसे बड़ी समस्या थी जिसके आमिर खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया.
चर्चित फिल्में
आशुतोष गोवारिकर की फिल्मों में लगान, स्वदेश, जोधा अकबर, वाट्स यूआर राशि, खेले हम जी जान से और मोहन जोदाड़ो शामिल है.