13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B”Day: शादी के दौरान जब ऐश्‍वर्या की खूबसूरती को निहारते र‍ह गये थे अभिषेक

अभिषेक बच्‍चन आज अपना 43वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. 18 साल पहले उन्‍होंने फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से लेकर बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. अभिषेक बच्‍चन अपनी फिल्‍मों के अलावा अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को लेकर भी खासा चर्चा में रहते हैं. उनका नाम अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर के अलावा और किसी के साथ नहीं जुड़ा. दोनों […]

अभिषेक बच्‍चन आज अपना 43वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. 18 साल पहले उन्‍होंने फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से लेकर बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. अभिषेक बच्‍चन अपनी फिल्‍मों के अलावा अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को लेकर भी खासा चर्चा में रहते हैं. उनका नाम अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर के अलावा और किसी के साथ नहीं जुड़ा. दोनों की सगाई हुई लेकिन किसी वजह से उनका रिश्‍ता टूट गया. उसके बाद अभिषेक ने ऐश्‍वर्या का हाथ थाम लिया. दोनों की लव स्‍टोरी किसी फिल्‍मी स्‍टोरी से कम नहीं हैं.

अभिषेक और ऐश्‍वर्या की 13 साल बीत गये हैं. दोनों की स्‍ट्रांग बान्डिंग देखकर लगता है जैसे कल की ही बात हो जब वे बच्‍चन परिवार की बहू बनी हो. दोनों मजबूती से एकदूसरे के साथ खड़े हैं.

पहली मुलाकात

अभिषेक और ऐश्‍वर्या की मुलाकात साल 2000 में फिल्‍म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ सेट पर हुई थी. उस वक्‍त ऐश्‍वर्या सलमान खान को डेट कर रही थीं और अभिषेक करिश्‍मा कपूर को डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों का ही रिश्‍ता ज्‍यादा लंबे समय तक नहीं चला. किसी वजह से अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या की सगाई टूट गई और ऐश्‍वर्या का भी सलमान से ब्रेकअप हो गया. कहा जाता है कि सलमान के बुरे बर्ताव से ऐश्वर्या काफी परेशान थी इसी कारण दोनों की राहें अलग हो गईं. ऐश्‍वर्या ने विवेक ओबेरॉय का सहारा‍ लिया लेकिन दोनों के रास्‍ते भी अलग हो गये. लेकिन कहा जाता है कि सच्‍चा प्‍यार किसी ने किसी मोड़ पर मिल ही जाता है.

ऐश्‍वर्या की मासू‍मियत ने आकर्षित किया

साल 2005 में फिल्‍म ‘बंटी और बबली’ के सेट पर कजरारे गाने पर डांस किया. यह गाना काफी हिट हुआ और दोनों बैक टू बैक तीन फिल्‍मों में नजर आये. इन फिल्‍मों में ‘उमराव जान’, ‘गुरू’ और ‘धूम 2’ है. इसके बाद 2006 से 2007 के बीच में दोनों का मिलना जुलना बढ़ गया. कहा जाता है कि फिल्‍म ‘गुरू’ के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. ऐश्‍वर्या की मासूमियत और उनके स्‍वभाव ने अभिषेक बच्‍चन को आकर्षित किया.

अभिषेक ने ऐसे किया था प्रपोज

एक इंटरव्‍यू में अभिषेक ने कहा था,’ मैं न्‍यूयॉर्क में फिल्‍म की शूटिंग कर रहा था. मैं अपने होटल रूम की बालकनी में खड़े होकर सोचता था कि एक दिन घुटने पर बैठकर ऐश्‍वर्या को यहीं प्रपोज करूंगा. कुछ दिन बाद ‘गुरू’ फिल्‍म के प्रीमियर के दौरान ऐश्‍वर्या को उसी बालकनी पर लेकर गया और घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया.

अभिषेक बच्‍चन संग शादी

ऐश्‍वर्या राय ने 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्‍चन संग शादी की थी. शादी में ऐश्वर्या राय के कीमती साड़ी की खूब चर्चा हुई थी. ऐश्वर्या की गोल्‍डन कलर की कांजीवरम साड़ी ने लोगों का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. ऐश्वर्या की शादी का पूरा अटायर 75 लाख रुपए का था. किसी एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादी पर इतनी महंगी साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को नीता लूला ने डिजाइन किया था. साड़ी के बार्डर गोल्ड से मढ़ा था और उस पर Swarovski क्रिस्टल जड़े थे. अभिषेक ऐश्‍वर्या की खूबसूरती को निहारते रह गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें