10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#18YearChallenge: शादी की 18वीं सालगिरह पर पत्‍नी ट्विंकल से पिट गये अक्षय कुमार, VIDEO

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्‍ना ने गुरुवार को अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर दोनों ने एकदूसरे के बारे में कई खास चीजें शेयर की. ट्विंकल ने जहां बताया कि अक्षय कुमार ने उन्‍हें 18 सालों से तोहफे में क्‍या-क्‍या नहीं दिया, वहीं अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि […]

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्‍ना ने गुरुवार को अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर दोनों ने एकदूसरे के बारे में कई खास चीजें शेयर की. ट्विंकल ने जहां बताया कि अक्षय कुमार ने उन्‍हें 18 सालों से तोहफे में क्‍या-क्‍या नहीं दिया, वहीं अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि 18वीं सालगिरह पर उनके साथ क्‍या हुआ. इस वीडियो में ट्विंकल उनके साथ बॉक्सिंग करती नजर आ रही हैं. बता दें कि अक्षय जहां फिल्‍मों को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं वहीं ट्विंकल अपनी किताबें लिखकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

अक्षय ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ जब आपके घर की मार्शल आर्ट इंथियोजास्‍ट आपको सिखाये कि कैसे मवू करना है और पंचिग बैग की जगह आपको पंच मार दे. हमारे 18 साल कुछ ऐसे ही रहे, हमने बहुत कुछ सीखा है और एकदूसरे को काफी सरप्राइज दिये हैं.’

प्राइवेट जेट नहीं दिया

ट्विंकल खन्‍ना ने भी एनिवर्सरी के मौके पर कई ट्विट्स किये और शिकायत कर डाली कि अक्षय ने आज तक उन्‍हें क्‍या गिफ्ट नहीं किया है. उन्‍होंने एक तसवीर शेयर है जो शायद पुरानी है, जिसमें ट्विंकल प्राइवेट जेट में जाते हुईं दिखाई दे रही हैं. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा,’ आपको आपके पति ने एनिवर्सरी पर क्‍या दिया ? दुर्भाग्‍यपूर्ण मेरे पति ने इन 18 सालों में मुझे प्राइवेट जेट नहीं दिया है.’

बचपन के क्रश

ट्विंकल ने दूसरी फोटो अमेरिकन एक्‍टर रॉब लोव के साथ पोस्‍ट की. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा,’ आपको आपके पति ने एनिवर्सरी पर क्‍या दिया ? दुर्भाग्‍यवश मेरे पति ने मुझे मेरे बचपन के क्रश रॉग लोव के साथ डेट नहीं दी.

मिस्‍टर सिंह को गले लगाने नहीं दिया

ट्विंकल ने तीसरी तसवीर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की शेयर की. इस तसवीर में दोनों स्‍टार्स गले मिलते नजर आ रहे हैं. ट्विंकल ने कैप्‍शन मिला,’ आपको आपके पति ने एनिवर्सरी पर क्‍या दिया ? दुर्भाग्‍यवश मेरे पति ने मुझे मिस्‍टर सिंह को गले लगाने तक नहीं दिया बल्कि मेरे बदले वो खुद ही उनसे गले लग गये.’

18 साल की दोस्ती

ट्विंकल खन्‍ना का चौथा ट्वीट बेहद ही खास और मजेदार है. इस तसवीर में वे एक किताब में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ आपको आपके पति ने एनिवर्सरी पर क्‍या दिया सौभाग्य से उन्‍होंने मुझे 18 साल की बेहतरीन दोस्ती दी है. पूरा स्पेस दिया है ताकि मैं बढ़ सकूं. यह अंत नहीं है. जाहिर तौर पर हम पेज नंबर 120 पर हैं.’

बता दें कि अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्‍ना के साथ अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था. अक्षय ने बताया था कि उनका और ट्विंकल की पहली मुलाकाम फिल्‍मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहली नजर में ही अक्षय को ट्विंकल खन्‍ना पसंद आ गई थीं. दोनों के दो बच्‍चें हैं आरव और नितारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें