अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के प्रमोशन में बिजी हैं. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कंगना ने बॉलीवुड की खान तिकड़ी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं प्रसून सर के साथ पहली बार काम कर रही हूं लेकिन मैं सिर्फ इस फिल्म तक सीमित नहीं रहना चाहती. मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहती हूं.
वहीं जब कंगना ने से पूछा कि क्या वो सलमान के साथ काम करना पसंद करेंगी ? जवाब में कंगना ने कहा कि, ‘सलमान दोस्त है और मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी. अगर सलमान मुझे बतौर एक्टर या डायरेक्टर काम करने का मौका दें तो क्यों नहीं.’
यहां भी पढ़ें : ‘सिंबा’ एक्टर सोनू सूद ने किया खुलासा- क्यों छोड़ी कंगना रनौत की फिल्म
कंगना रनौत का यूं यू-टर्न लेना उनके फैंस के लिए चौंकानेवाला है. दरअसल कंगना ने करण जौहर के चैट शो के दौरान बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा था कि, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, इनके साथ काम करने से कोई फायदा नहीं है.’ लेकिन अब कंगना रनौत अपने से मुकरती नजर आ रही हैं.
बता दें कि, कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं. कंगना के लिए इस फिल्म का हिट होना काफी जरूरी है क्योंकि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. साथ ही कई बॉलीवुड सितारों से उन्होंने अपने रिश्ते भी खराब कर लिये हैं. इसका सीधा असर उनकी फिल्मी करियर पर पड़ता नजर आ रहा है.