मुंबई: प्रीति जिंटा और नेस वाडिया प्रकरण को लेकर हर रोज नयी-नयी खबर आ रही है. खबर है कि प्रीति लॉस एंजिल्स में रहनेवाले युवक से कुछ माह पहले अमेरिका में सगाई कर ली है. नेस विवाद के बाद भी प्रीति ने लॉस एंजिल्स का ही हवाई जहाज पकड़ा था.
सूत्रों के अनुसार, प्रीति का बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन है. उसका नाम जिन है. जिन और प्रीति आठ महीने से डेटिंग कर रहे हैं. आइपीएल के दौरान प्रीति ने खूबसूरत अंगूठी पहन रखी थी. अटकलें लग रही थीं कि क्या उन्होंने सगाई कर ली है.
बहरहाल, आइपीएल के दौरान नेस वाडिया द्वारा उनसे छेड़खानी मामले में मुंबई पुलिस रविवार को प्रीति का बयान दर्ज कर सकती है. इस मामले में दानिश मर्चेट ने इस बात की पुष्टि की है कि उस दिन नेस वाडिया ने प्रीति के साथ बदसलूकी की थी.