10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में अकेली पहुंची अनुष्‍का, अरबाज खान पहुंचे प्रेमिका जॉर्जिया के साथ

मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने विवाह के बाद कारोबारी नगरी मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन दिया जिसमें बॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों से ले कर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी शिरकत की. मुम्बई उपनगर स्थित ‘ग्रैंड हयात होटल’ में शनिवार रात इस भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस रिसेप्शन में […]

मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने विवाह के बाद कारोबारी नगरी मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन दिया जिसमें बॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों से ले कर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी शिरकत की.

मुम्बई उपनगर स्थित ‘ग्रैंड हयात होटल’ में शनिवार रात इस भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस रिसेप्शन में अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा भी पहुंची लेकिल अकेले…दरअसल, अनुष्‍का के पति यानी विराट कोहली अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और वहां टेस्ट सीरिज जीतने का प्लान बना रहे हैं. रिसेप्शन में अनुष्‍का शर्मा ने तस्वीरें तो खिंचवाई लेकिन उनके चेहरे पर वैसी मुस्कान नजर नहीं आयी जो अमूमन उनके चेहरे पर दिखता है.

खैर दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में पहुंचने वालों की चर्चा जोरों पर हो रही है. रिसेप्शन में दीपिका ने जुहेर मुराद का डिजाइन किया लाल रंग का गाउन पहना था. वहीं रणवीर काले रंग के टक्सिडो में कमाल लग रहे थे.

बॉलीवुड से यहां बच्चन परिवार से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची. सैफ भी अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे. करीना कपूर खान, सारा, सोहा और कुणाल खेमू उनके साथ थे. वरुण अपनी प्रेमिका नताशा दलाल के साथ आएं. संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता और बोनी कपूर अपनी बेटियों अंशुला, खुशी और जाह्नवी के साथ पहुंचे.

टाइगर श्रॉफ यहां दिशा पटानी के साथ आएं. वहीं रवीना टंडन पति अनिल थडानी, माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने और लारा दत्ता ने भी अपने पति एवं टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ यहां शिरकत की. अपने प्रेम संबंधों की अटकलों को हवा देते हुए अरबाज खान अपनी प्रेमिका जॉर्जिया एद्रियानी, वहीं फरहान अख्तर प्रेमिका शिबानी दांडेकर के साथ यहां पहुंचे.

शबाना आजमी-जावेद अख्तर और करण जौहर-अनन्य पांडे ने भी एकसाथ यहां मीडिया के लिए पोज़ दिया। वहीं सोनाक्षी ने अपने माता-पिता पूनम और शत्रुघ्न के साथ यहां एंट्री ली. समारोह में कैटरीना कैफ ने सफेद साड़ी में अपना जलवा बिखेरा. इसके अलावा संजय लीला भंसाली, अर्जुन कपूर, मलायका अरोड़ा, रोहित शेट्टी, रेखा, रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, फराह खान, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी , जैकलिन फर्नांडिस, कृति सेनन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आशुतोष गोवरिकर, जोया अख्तर, राधिका आप्टे, हेमा मालिनी, आर माधवन, निमरत कौर, सोनू सूद, रितेश देशमुख, विक्की कौशल, अब्बास मस्तान और राकेश ओमप्रकाश मेहरा नव विवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुंचे.

उद्योग जगत से मुकेश अंबानी का पूरा परिवार और खेल जगत से एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और हार्दिक पांड्या यहां पहुंचे। शाहरुख खान यहां देर रात पहुंचे. यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले दीपिका और रणवीर ने 21 नवम्बर को बेंगलुरू में और 28 नवम्बर को मुम्बई में दोस्तों और रिश्तेदारों को रिसेप्शन दिया था. दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो में 14 नवम्बर को कोंकणी रस्मों से शादी की और 15 नवम्बर को आनंद कारज किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel