12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ZERO : जानें शाहरुख की इस फिल्‍म सें जुड़ी 5 दिलचस्‍प बातें

शाहरुख खान की फिल्‍म जीरो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिका में हैं. बऊआ सिंह के किरदार में शाहरुख खान ने तो दिल चुराया ही चुराया कैटरीना और अनुष्‍का भी कमाल दिखीं. फिल्‍म का ट्रेलर आने […]

शाहरुख खान की फिल्‍म जीरो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिका में हैं. बऊआ सिंह के किरदार में शाहरुख खान ने तो दिल चुराया ही चुराया कैटरीना और अनुष्‍का भी कमाल दिखीं. फिल्‍म का ट्रेलर आने के बाद ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस शानदार कमाई करेगी. साथ ही यह शाहरुख की उन फिल्‍मों में शुमार हो जायेगी जो हमेशा दर्शकों के जेहन में रहेगी.

ट्रेलर दमदार है और यह बार-बार देखा जानेवाला है. ट्रेलर में आपके चेहरे पर हंसी भी आयेगी, आप इमोशनल होंगे और शायद आपको आंखों में आंसू भी भर आयेंगे. शाहरुख-कैटरीना-अनुष्‍का कर तिकड़ी कमाल हैं. जानें फिल्‍म के बारे में 5 खास बातें…

शाहरुख खान का किरदार

शाहरुख खान ने बौने शख्‍स बऊआ सिंह का किरदार निभाया है. कद की वजह से उन्‍हें लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ता हे. खैर बऊआ सिंह की खास बात है कि वह कठिन से कठिन समय में भी हंसना नहीं छोड़ता. किसी के तानों को वो चुनौती की तरह लेता है. ट्रेलर के आखिरी सीन को देखकर आपको इस बात का एहसास हो जायेगा जब बऊआ सिंह को कैटरीना अपने घर से धक्‍के मारकर निकाल देती है. यह कहना गलत न होगा कि शाहरुख ने बऊआ सिंह के किरदार को संजीदगी से निभाया है.

अनुष्‍का शर्मा का किरदार

अनुष्‍का शर्मा हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण किरदार निभानेवाली एक्‍ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. इस फिल्‍म में उन्‍होंने फिजिकली चैलेंज्‍ड किरदार निभाया है. बऊआ सिंह और आफिया कुछ हद तक मिलता-जुलता है. वो भी जिंदगी को खुलकर जीना जानती हैं और चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. अनुष्‍का ने अपने किरदरर में शानदार अदाकारी से जान भर दी है.

कैटरीना कैफ

ट्रेलर में कैटरीना कैफ की इंट्री धमाकेदार दिखाई गई. दिलकश कैटरीना जब कार से निकलती है तो वहां मौजूद भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेकरार हो जाती है. लेकिन उनकी इंट्री के बाद कहानी पलट जाती है. इस हसीना पर नजर पड़ते ही बऊआ सिंह अपने प्‍यार आशिया को धोखा देने की कोशिश करता है. कैटरीना ने अपने किरदार को बखूबी जीया है.

दमदार डायलॉग

ट्रेलर की शुरूआत से ही शानदार डायलॉग्‍स की भरमार है. अनुष्‍का की फोटो देखकर बऊआ सिंह इससे मिलने के लिए बेकरार हो जाता है. लेकिन उसे सामने देखने के बाद कहाती है – फोटो में तो व्‍हीलचेयर दिखी ही नहीं. एक सीन में अनुष्‍का पूछती है, तुम्‍हें कैसे लगा कि तुम मुझसे शादी कर सकते हो ? बऊआ सिंह बड़े निराले अंदाज में कहता है- अरे शादी किसे करनी थी, हमारे यहां प्‍लाट देखने के पैसे थोड़े लगते हैं….निर्देशक आनंद एल रॉय अपनी फिल्‍मों में ऐसे-ऐसे डायलॉग रखते हैं जो सदियों तक लोगों को याद रह जाते हैं.

आनंद एल रॉय का निर्देशन

‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ और ‘रांझणा’ जैसी सुपरहिट फिल्‍में दे चुके आनंद एल रॉय अपने किरदारों के साथ एक्‍सपेरीमेंट करना जानते हैं. ट्रेलर देखकर साफ है कि पिछली फिल्‍मों को तरह उनकी इस फिल्‍म का जादू भी दर्शकों पर चलनेवाला है. साधारण कहानी को एक नये अंदाज में दिखाना आनंद एल रॉय की फिल्‍मों की यूएसपी है. वे छोटी-छोटी बातों को ऐसे कह जाते हैं जो दर्शकों को हमेशा याद रह जाती हैं.

यहां देखें ट्रेलर :

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel