न्यूयॉर्क : प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान एक रिश्ते के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अदाकारा का मानना है कि यही वह बात है, जिसने उनके और उनके मंगेतर निक जोनस के रिश्ते को कामयाब बनाया है. पत्रिका ‘पीपुल’ के साथ एक साक्षात्कार में चोपड़ा ने कहा, ‘‘वास्तव में यही मेरे मामले में काम किया. वह ऐसा ही कोई होना चाहिए जो आपका सम्मान करे.
इससे मेरा मतलब यह नहीं है कि वह आपके लिए कॉफी बनाये.बल्कि आपने अपने जीवन में जो कड़ी मेहनत की वह उसका सम्मान करे. उन्होंने कहा, ‘‘वह जो इस बात का सम्मान करे कि अगर उसका काम महत्वपूर्ण है तो आपका भी काम अहम है. अगर वह ऐसे फैसले ले जो उसके लिए महत्वपूर्ण है, तो आपकी राय भी उतनी महत्वपूर्ण हो.
यही सम्मान है और इसे पाना अविश्वसनीय है.’ सूत्रों के अनुसार प्रियंका और निक इस साल दिसंबर में भारत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों का कुछ महीने पहले ही पारंपरिक तरीके से मुंबई में अदाकारा के घर पर रोका हुआ था.