मुंबई : आखिरकार चर्चित अभिनेता आफताब शिवदासानी ने अपनी पुरानी प्रेमिका नीन डुसंज से शादी कर ली. इस चर्चित युगल ने अपने परिवार वालों के साथ एक निजी समारोह में विवाह किया. दोनों ने अपनी शादी को गुप्त रखा किसी को इसका पता नहीं लगने दिया लेकिन इस समारोह में दोनों के परिवार वाले शामिल हुए थे. लेकिन सूत्रों की मानें तो साल के आखिरी तक खुलेतौर पर सभी को शादी की शानदार दावत देने की तैयारी में है.
हालांकि अभी तक जगह की तलाश पूरी नहीं हुई है कि पार्टी कहां दी जायेगी. फिलहाल यह जोड़ा कहीं हनीमून मनाने गया हुआ है .डुसंज लंदन में रहनेवाली पंजाबी मूल की महिला है. 35 वर्षीय शिवदासानी को आखिरी बार ग्रैंड मस्ती में देखा गया था.