बॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैंपेन से एक बड़ा नाम जुड़ गया है. आलिया भट्ट की मां और सीनियर एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर आवाज उठाई है. हालांकि सोनी राजदान ने उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया और बताया कि किसी ने उनका रेप करने की कोशिश की थी. लेकिन उस वक्त वे कुछ भी नहीं बोल पाई थी. एक इंटरव्यू में सोनी राजदान ने बताया कि उन्हें काम मांगने के लिए सेक्शुअल हैरसमेंट का सामना करना पड़ा था लेकिन मेरी किस्मत कि मैं बच गई.
‘द क्विंट’ को दिए एक इंटरव्यू में सोनी राजदान ने खुलासा किया,’ मेरे साथ एक बार ऐसा ही हादसा होने वाला था. मैं शूट पर थी और एक शख्स ने मेरा रेप करने की कोशिश की थी. लेकिन किस्मत से मैं बच गई.’
सोनी राजदान ने आगे कहा,’ मैंने इस बारे में आज से पहले इसलिए कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि उस शख्स का परिवार इस बारे में जाने और पीड़ा से गुजरे. यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन उस शख्स के छोटे-छोटे बच्चे थे और उसकी इस गलती की सजा उसके परिवार को भुगतनी पड़ती. उस दौर का माहौल था दिल में कई तरह के ख्याल आते थे, कोई हमारी बात समझेगा ? कोई हमपर विश्वास करेगा ? क्या हमारे आरोप पर कोई एक्शन लिया जायेगा ?’
हालांकि सोनी राजदान ने यह भी कहा कि ऐसा कुछ अगर आज हुआ होता तो यकीनन मेरा कदम कुछ और होता. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करती और शायद इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाती.
सोनी राजदान ने आलोक नाथ को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि,’ आलोक नाथ के बारे में दबी आवाज में सबको पता है. वे शराब पीने के बाद कुछ और ही बन जाते हैं. उन्होंने मेरे साथ तो कभी कुछ नहीं किया लेकिन उनकी निगाहें काफी कुछ कह देती हैं.’ बता दें कि विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. सोनी ने बताया कि विंटा नंदा का पोस्ट पढ़कर उन्हें धक्का लगा था. सोनी राजदान ने कहा कि आलोक नाथ को अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हुए माफी मांग लेनी चाहिए.