मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म ‘तुम्बाड’ की तारीफ करते हुए कहा कि इस डरावनी फिल्म को बेहद कलात्मक तरीके से बुना गया है.
इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे और आदेश प्रसाद ने किया है. इसमें ‘शिप ऑफ थीसियस’ के सोहम शाह मुख्य भूमिका में है.
Saw bits of this extremely well-crafted film. A genre we normally don’t push boundaries in. Wishing my friends the best with this venture and hope u all watch it and enjoy it. #Tumbbad the Trailer.https://t.co/UK3JeiMF4J
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 25, 2018
शाहरुख खान ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख ने मंगलवार रात ट्वीट किया- बेहद अच्छी तरह निर्मित फिल्म की झलक देखी. एक शैली जिसकी आमतौर पर हम सीमाएं पार नहीं करते. अपने दोस्तों को शुभकामनाएं देता हूं. आशा है कि आप इस फिल्म को देखेंगे और इसकी आनंद लेंगे.
राही अनिल बारवे और आदेश प्रसाद द्वारा निर्देशित ‘तुम्बाड’ भारत की 19वीं शताब्दी की कहानी दर्शाती है, जहां एक षड़यंत्रकारी शख्स पर अपने पूर्वजों के पौराणिक खजाने को खोजने का जुनून सवार हो जाता है.
इस फिल्म को हाल ही में वेनिस फिल्म महोत्सव में दिखाया गया. इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय ने किया है, वे ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का निर्देशन कर रहे हैं.
अभिनेता राजकुमार राव, सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर ने भी ‘तुम्बाड’ की सराहना की है. यह फिल्म 12 अक्तूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.