11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान ने कुछ इस अंदाज में की फिल्म ”तुम्बाड” की तारीफ

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म ‘तुम्बाड’ की तारीफ करते हुए कहा कि इस डरावनी फिल्म को बेहद कलात्मक तरीके से बुना गया है. इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे और आदेश प्रसाद ने किया है. इसमें ‘शिप ऑफ थीसियस’ के सोहम शाह मुख्य भूमिका में है. शाहरुख खान ने ट्विटर पर […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म ‘तुम्बाड’ की तारीफ करते हुए कहा कि इस डरावनी फिल्म को बेहद कलात्मक तरीके से बुना गया है.

इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे और आदेश प्रसाद ने किया है. इसमें ‘शिप ऑफ थीसियस’ के सोहम शाह मुख्य भूमिका में है.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख ने मंगलवार रात ट्वीट किया- बेहद अच्छी तरह निर्मित फिल्म की झलक देखी. एक शैली जिसकी आमतौर पर हम सीमाएं पार नहीं करते. अपने दोस्तों को शुभकामनाएं देता हूं. आशा है कि आप इस फिल्म को देखेंगे और इसकी आनंद लेंगे.

राही अनिल बारवे और आदेश प्रसाद द्वारा निर्देशित ‘तुम्बाड’ भारत की 19वीं शताब्दी की कहानी दर्शाती है, जहां एक षड़यंत्रकारी शख्स पर अपने पूर्वजों के पौराणिक खजाने को खोजने का जुनून सवार हो जाता है.

इस फिल्म को हाल ही में वेनिस फिल्म महोत्सव में दिखाया गया. इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय ने किया है, वे ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का निर्देशन कर रहे हैं.

अभिनेता राजकुमार राव, सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर ने भी ‘तुम्बाड’ की सराहना की है. यह फिल्म 12 अक्तूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें