13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

””माथे पर सिंदूर, हाथों में गन””: 5 साल बाद प्रीति जिंटा का कमबैक

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पूरे 5 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है. 43 वर्षीया एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट ’ का पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें प्रीति दबंग अंदाज में बंदूक थामे दिख रहीं हैं. लंबे समय के अंतराल के बाद ‘भैय्याजी सुपरहिट’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पूरे 5 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है. 43 वर्षीया एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट ’ का पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें प्रीति दबंग अंदाज में बंदूक थामे दिख रहीं हैं.

लंबे समय के अंतराल के बाद ‘भैय्याजी सुपरहिट’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहीं प्रीति जिंटा ने मंगलवार को फिल्म से अपने किरदार की झलक फैंस के साथ शेयर की. प्रीति ने ट्विटर पर अपना लुक साझा करते हुए लिखा, दोस्तों, अनुमान लगाओ ये क्या है? यह ‘भैय्याजी सुपरहिट ’की सपना दुबे है.

फिल्म 19 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अपनी वापसी को लेकर उत्साहित एक्ट्रेस ने लिखा, पीजे की वापसी. तस्वीर में प्रीति लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह बंदूक पकड़े खड़ी हैं. नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमीशा पटेल और मुकुल देव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

यहां चर्चा कर दें कि, प्रीति की आखिरी फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. वह ‘इश्क इन पेरिस’ से बतौर एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर जुड़ी थी. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें