सलमान खान स्टारर ‘भारत’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और डायरेक्टर अली अब्बास जफर इसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने हाल ही में सलमान खान की इंट्री का सीन शूट किया गया है. टीम ने दिशा पटानी के साथ एक डांस नंबर भी शूट किया है. बताया जा रहा है कि अली अब्बास जफर ने बात को पूरा ख्याल रखा है कि गाने में सलमान के चार्टबस्टर होने के लिए सभी एलीमेंट्स मौजूद हों.
अब गाने से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि गाने का टाइटल ‘स्लो मोशन’ और यह बॉलीवुड का सबसे बड़ा डांस नंबर होगा. डीएनए के मुताबिक, इस गाने मे 500 बैकग्राउंड डांसर्स दिखाई देंगे.
सलमान खान इस गाने में कुछ खतरनाक स्टंट्स करते दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि स्टंट्स करते हुए सलमान फायर रिंग से इंट्री करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाने से रशियन सर्कस को ट्रिब्यूट दिया जायेगा जो 1960-70 के दशक में शिखर पर था.
फिल्म की शूटिंग पंजाब और दिल्ली के अलावा अबू धाबी और स्पेन में फिल्माई की जायेगी. ‘भारत’ फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माइ फादर’ का आडॉप्टेशन है. फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 2019 ईद पर रिलीज होगी