‘
देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सगाई कर ली है और जल्दी ही दोनों शादी करने जा रहे हैं, कब यह बात अभी पक्के तौर पर नहीं कही जा सकती है लेकिन जल्दी ही दोनों शादी करने वाले हैं, जैसा उनके पारिवारिक सूत्रों से पता चला है. इन दोनों की सगाई के बारे में ‘पीपल मैग्जीन’ ने खबर प्रकाशित की है और सूत्र के हवाले से बताया है कि इनदोनों ने एक सप्ताह पहले ही सगाई कर ली है.
VIDEO: निक जोनस का खुलासा: इस वजह से पसंद है 10 साल बड़ी प्रियंका, देखें वीडियो
यह सगाई प्रियंका के बर्थडे पर लंदन में हुई. खबर है कि निक ने सगाई के लिए न्यूयॉर्क से एक रिंग खरीदी. दोनों काफी खुश हैं. अमेरिकी मीडिया ने भी प्रियंका और निक की सगाई को कंफर्म किया है. कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा डायमंड रिंग के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं थीं. खबर है कि अक्टूबर में दोनों शादी कर लेंगे. प्रियंका और निक की जोड़ी बहुत खूबसूरत लगती है.
ब्वॉयफ्रेंड निक को बुरी नजर से दूर रखना चाहती हैं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस प्रियंका से 10 साल छोटे हैं . कुछ दिनों पहले ही प्रियंका, निक को अपनी मां से मिलवाने के लिए भारत लेकर आयी थीं. उन्होंने गोवा में भी साथ समय बिताया था. निक जोनस बैंड ग्रुप के साथ काम करते हैं.