माही गिल ने फिल्म ‘देव डी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. लेकिन उनका एक फैसला उनके करियर के लिए हानिकारक साबित हुआ. इस गलत फैसले की जिम्मेदार वे सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ को मानती हैं. हाल ही में अपनी फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ का प्रमोशन करने आई माही गिल ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे किये.
माही गिल से सलमान की फिल्म दबंग को लेकर हैरान कर देनेवाली बात कही है. उनका मानना है कि इस फिल्म से उनके करियर को नुकसान पहुंचा था. फिल्म मे माही ने अरबाज की पत्नी का किरदार निभाया था.
माही ने अपने खुलासे में कहा,’ ‘देव डी’ के बाद मुझे बहुत प्यार और अवॉर्ड मिला था. लोग मुझे फिल्मों के लिए साइन करना चाहते थे लेकिन मैंने दबंग साइन की और इससे मुझे नुकसान पहुंचा. प्रोड्यूसर्स ने मुझे छोटे रोल्स ऑफर करना शुरू कर दिया था. मुझे बहुत बुरा लग रहा था और मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं. मुझे भाग्य पर पूरा भरोसा है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरा साथ ऐसा होना लिखा था. मुझे यह रोल करने का अफसोस था लेकिन अब नहीं है.’
माही ने आगे बताया कि वो ‘दबंग 2’ नहीं करना चाहती थीं लेकिन अरबाज खान ने कहा कि सीक्वल में भी उनकी जरुरत हैं.
माही ने अपनी हाल ही में रिलीज होनेवाली फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के बारे में बताया कि, मुझे इस सीरीज पर गर्व है. जब हमने पहले पार्ट से शुरुआत की थी, तब हमें पता नहीं था कि यह हिट हो जायेगा. तीसरे सीरीज में माधवी देवी (माही गिल) का किरदार और मजबूत हो गया है.
उन्होंने तिग्मांशु धूलिया का शुक्रिश अदा करते हुए कहा,’ साहब, बीवी और गैंगस्टर से मुझे नया करने को मिला है. बता दें कि तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल, चित्रगंधा सिंह, सोहा अली खान लीड रोल में हैं.