मुंबई : बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान और कमल हासन की दोस्ती को कौन नहीं जानता. कैमरे के पीछे दोनों कई बार गले लग चुके हैं. लेकिन कैमरे पर पहली बार दोनों को उनके फैंस एक साथ देखेंगे. ये दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे और कब होगा? कमल हासन काफी समय बाद सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दरअसल, कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के गेम शो पर आने वाले हैं. बता दें कि, साल 2013 में आई कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ की स्क्रीनिंग में भी सलमान खान ने उनका साथ दिया था और फैंस से ये अपील की थी कि वो फिल्म जरूर देखें. और अब एक बार फिर दोनों एक साथ एक ही स्क्रीन पर आमने-सामने नजर आएंगे. आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही ‘विश्वरुपम 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
ये फिल्म तीन भाषाओं में बनाई जा रही है हिंदी, तमिल और तेलुगू. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमी, शेखर कपूर, राहुल बोस, जयदीप अहलावत और वहीदा रहमान हैं. ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं.