28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान को वन विभाग का नोटिस, जानिये क्यों…?

मुंबई : बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सट्टेबाजी के मामले में भाई अरबाज खान का नाम आने के बाद उनके सामने अब एक और नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. वह यह कि महाराष्ट्र वन विभाग ने अभिनेता सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस में […]

मुंबई : बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सट्टेबाजी के मामले में भाई अरबाज खान का नाम आने के बाद उनके सामने अब एक और नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. वह यह कि महाराष्ट्र वन विभाग ने अभिनेता सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस में अवैध निर्माण होने का दावा करते हुए उन्हें और उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को नोटिस भेजा है.

इसे भी पढ़ें : अगर सलमान गये जेल तो बॉलीवुड का फंसेगा 500 करोड़

वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, सलमान के पिता सलीम खान के नाम से नौ जून को नोटिस भेजा गया था. यह पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल में ही एक और संपत्ति के एनआरआई मालिक की शिकायत पर भेजा गया था. नोटिस के अनुसार, सलीम खान को जवाब देने के लिए सात दिन का वक्त दिया गया. इसमें कहा गया है कि पनवेल के वाजापुर इलाके में स्थित अर्पिता फार्म्स के मालिकाना हक सलमान खान, उनकी बहनों अलवीरा और अर्पिता, भाइयों अरबाज और सुहैल तथा मां हेलेन के पास हैं.

जवाब देने के लिए दिये गये सात दिन का वक्त गुजर जाने के बाद खान परिवार के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुणगंतीवार ने शनिवार को कहा कि उचित प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इस बारे में जब सलीम खान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने से पहले सभी कानूनी प्रक्रियाएं अपनायी गयीं. उन्होंने कहा कि मेरे सारे निर्माण कार्य नियमित हैं और जरूरी शुल्क भी अदा किये गये. कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें