एेथनिक ड्रेस जो कि भारत में पारंपरिक परिधान है. भारत का एेथनिक ड्रेस जैसे साड़ी, सलवार सूट जो कि औरतें काफी चाव से पहनती है इससे उनकी खुबसूरती पर चार-चाँद लग जाता है. कुछ समय पहले की बात की जाय तो विदेशी कपड़ों को काफी ज्यादा फॉलो किया जा रहा था लेकिन हाल में ही देखा जा रहा है कि एेथनिक ड्रेस काफी ज्यादा ट्रेन्ड में आ गया है. अगर बॉलीवुड की बात की जाय तो खास कर एेथनिक ड्रेस विद्या बालन काफी ज्यादा कैरी करती है.वहीं अगर दूसरी तरफ देखा जाय तो आलिया भट्ट भी इस ट्रेन्ड को काफी ज्यादा फॉलो कर रही है और साथ ही साथ इसे बढ़वा भी दे रही है. आलिया को हाल में 'राजी' फिल्म के प्रोमोशन के दौरान इस लुक में देखा गया था. वह प्रिल्टेड बल्यू लॉग अनारकली ड्रेस, मैचिग डुपट्टा और झुलके पहनी हुई थी. जिसमे वो काफी ज्यादा आकर्षित लग रही थीं. आलिया को अनारकली काफी पसंद है और उन्हे कई बार अनारकली ड्रेस में देखा गया है.आलिया भट्ट को अक्सर विदेशी कपड़ों में ही देखा जाता था लेकिन राजी फिल्म के प्रोमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने एेथनिक ड्रेस में यह साबित कर दिया है कि वह विदेशी कपड़ों के साथ भारतीय कपड़ों में भी काफी अाकर्षित और खुबसूरत लग सकती है.