14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box-Office:”100 करोड़ से महज कुछ दूर ”राजी”, 102 Not Out की कमाई जारी…

आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘राजी’ बॉक्‍स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी है. भारत में हॉलीवुड फिल्‍म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की जबरदस्‍त कमाई के बाद कहा जा रहा था कि ‘डेडपूल 2’ को भी अच्‍छा कलेक्‍शन मिलेगा और ये ‘राजी’ फिल्‍म की रफ्तार कम कर देगी. लेकिन राजी को इस फिल्‍म से कोई ज्‍यादा […]

आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘राजी’ बॉक्‍स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी है. भारत में हॉलीवुड फिल्‍म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की जबरदस्‍त कमाई के बाद कहा जा रहा था कि ‘डेडपूल 2’ को भी अच्‍छा कलेक्‍शन मिलेगा और ये ‘राजी’ फिल्‍म की रफ्तार कम कर देगी. लेकिन राजी को इस फिल्‍म से कोई ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ा है. ‘राजी’ ने मंगलवार तक बॉक्‍स ऑफिस पर 85.33 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है.

‘राजी’ ने रिलीज के दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.54 करोड़, रविवार को 9.45, सोमवार को 3.70 और मंगलवार को 3.30 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह राजी ने कुल मिलाकर 85.33 करोड़ की कमाई कर ली है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने फिल्‍म के अब तक के बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के आकड़े जारी कर दिये हैं. फिल्‍म की कमाई पर गौर करें तो फिल्‍म वीकेंड पर अभी भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. माना जा रहा है आनेवाले दिनों में फिल्‍म 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो सकती है.

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम की फिल्‍म ‘परमाणु: द स्‍टोरी ऑफ पोखरण’ रिलीज हो रही है. हालांकि राजी और परमाणु दोनों की विषय-वस्‍तु एकदूसरे से पूरी तरह अलग है, ऐसे में आलिया भट्ट की राजी को दर्शक मिलने की संभावना है.

दूसरे तरफ अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर की फिल्‍म ‘102 Not Out’ की कमाई भी जारी है. फिल्‍म 50 करोड़ की ओर बढ़ रही है. फिल्‍म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 77 लाख, शनिवार को 1.25 करोड़, रविवार को 1.75 करोड़ और सोमवार को 65 लाख और मंगलवार को 62.5 लाख की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्‍म ने अब तक कुल मिलाकर 46.91 करोड़ रुपये की कमाइ कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें