बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों ही फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अलग-अलग अंदाज में दिखीं. मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल के लिए रेड कारपेट पर वॉक करने के बाद दोनों अभिनेत्रियां गर्मजोशी से मिलीं. सोनम माहिरा को गले लगाती हुईं किस करती नजर आईं.
भारत की ओर से जहां स्टाइलिश आइकॉन सोनम कपूर रहीं तो पाकिस्तान की ओर से बॉलीवुड में काम कर चुकीं माहिरा खान ने रेड कारपेट पर जलवे बिखेरे. दोनों ही एक्ट्रेसेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
https://twitter.com/LOrealParisIn/status/996081988070076416?ref_src=twsrc%5Etfw
लॉरियल पेरिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर सोनम और माहिरा की फोटो शेयर की है. नई नवेली सोनम कपूर अपने पहले दिन ऑफ व्हाइट रंग के लहंगे में दिखीं जो Ralph and Russo द्वारा डिजाइन की गई है. वहीं पहली बार कान में पहुंची माहिरा ने ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर वॉक किया.
बता दें कि माहिरा ने ट्वीट कर सोनम को शादी की बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था,’ बधाई हो सोनम! आपको खुशहाल जीवन की ढेर सारी बधाई. इंशाअल्लाह. ढेर सारा प्यार.’
माहिरा के इस ट्वीट पर सोनम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा था,’ बहुत-बहुत धन्यवाद माहिरा! कान में तुमसे मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.’ इस मैसेज से साफ है कि दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों की इस तसवीर को सिर्फ भारत-पाकिस्तान में नहीं नहीं कई अन्य देशों में भी पसंद किया जा रहा है.