देश में दो हस्तियों की चर्चा में है. देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है वहीं बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर 8 मई को विवाह बंधन में बंधेगी. हालांकि ईशा अंबानी इस साल दिसंबर महीने में शादी करेंगी लेकिन उन्होंने 7 मई को सगाई कर ली है. ईशा अंबानी और सोनम कपूर की शादी में एक खास कनेक्शन है.
ईशा अंबानी पीरामल एंटरप्राइजेज के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल संग शादी करेंगी. वहीं सोनम कपूर दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी करेंगी. इसे ‘आनंद’ कनेक्शन कहा जा सकता है.
कौन है आनंद आहूजा ?
सोनम कपूर 8 मई को मुंबई में ही आनंद आहूजा संग विवाह बंधन में बंधेगी. कपूर और आनंद फैमिली जश्न में डूबी है. मेहंदी, चूड़ा सेरेमनी और संगीत सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. आनंद दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन हरीश आहूजा के पोते हैं. हरिश आहूजा भारत के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस ‘शाही एक्सपोर्ट’ के मालिक थे और अब आनंद इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. आनंद को फैशनेबल जूतों का भी बहुत शौक है और अपने इसी पैशन को उन्होंने अपना बिजनेस भी बना लिया। उन्होंने वेज नॉन वेज नामक मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी शुरूआत की. इसके अलावा वह ‘Bhane’नाम की कंपनी के भी मालिक हैं.
ईशा ने कर ली आनंद पीरामल संग सगाई
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इसी साल दिसंबर में आनंद पीरामल संग शादी करेंगी. आनंद पीरामल बड़े उद्योगपति पीरामल इंटरप्राइजेज के मालिक अजय पीरामल के बेटे हैं. आनंद ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुध्शन किया है. इसके अलावा उन्होंने हार्वड बिजनेस स्कूल से एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की है. उनका पहला स्टार्टअप पीरामल ई-हेल्थ है, जो आज 40,000 से ज्यादा रोगियों का इलाज कर रही है.