14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान को मिली विदेश जाने की अनु‍मति, कोर्ट में दायर की थी याचिका

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय (सेशन कोर्ट) ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है. अब सलमान अपनी आनेवाली फिल्‍मों की शूटिंग के लिए विदेश जा सकते हैं. सलमान ने मंगलवार का एक याचिका दायर कर अदालत से चार देशों में जाने की अनुमति मांगी थी. सलमान […]

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय (सेशन कोर्ट) ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है. अब सलमान अपनी आनेवाली फिल्‍मों की शूटिंग के लिए विदेश जा सकते हैं. सलमान ने मंगलवार का एक याचिका दायर कर अदालत से चार देशों में जाने की अनुमति मांगी थी. सलमान 25 मई से 10 जुलाई तक कनाडा, नेपाल और अमरीका की यात्रा करेंगे. बता दें कि कोर्ट ने उन्हें बिना इजाजत देश नहीं छोड़ने का आदेश दिया था.

काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता को 5 साल की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. अभिनेता ने दो दिन जेल में काटे थे. इसके बाद उन्‍हें सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसके बाद कोर्ट ने 7 अप्रैल को सलमान खान को 25-25 हजार के दो मुचलकों की शर्त पर जमानत दी थी.

गौरतलब है कि 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा और 10,000 रुपये की जुर्माने की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्‍हें जोधपुर सेंटर जेल भेज दिया गया था. जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में अन्‍य सभी आरोपियों तब्‍बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया था

क्‍या है मामला ?

साल 1998 में सलमान खान फिल्‍म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे. उनके साथ सैफ अली खान, तब्‍बू, सोनाली बेंद्र और नीलम भी थीं. सलमान सहित इन चारों कलाकारों पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने 1 अक्‍टूबर 1998 को जोधपुर के निकट कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था. इसे लेकर आर्म्‍स एक्‍ट सहित सलमान पर कुल चार केस दर्ज हुए थे. तीन मामलों में सलमान बरी हो चुके हैं. ये चौथा कांकणी गांव का है. सलमान के अलावा बाकी इन चारों सितारों को कोर्ट ने सबूत के आभाव में बरी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें