आलिया भट्ट इनदिनों रणबीर कपूर के साथ अपनी आनेवाली फिल्म ‘ब्राह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं. अयान मुखर्जी की इस फैंटसी, एडवेंचर फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है. फरवरी महीने से ही आलिया इस फिल्म को लेकर बिजी हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि सेट पर आलिया भट्ट के साथ एक हादसा हो गया है. एक एक्शन सीन की शूटिंग करते वक्त आलिया चोटिल हो गई हैं.
आलिया भट्ट को कंधे पर चोट आई है और उन्हें आर्म स्लिंग पहनने के लिए कहा गया है. साथ ही आलिया को आराम करने की सलाह दी गई है. बीतें गुरुवार को ही आलिया ने ‘ब्राह्मास्त्र’ के सेट पर अपना जन्मदिन बनाया था. इसके दो दिन बाद ही उनके साथ यह हादसा हो गया.
आलिया के साथ यह हादसा 17 मार्च को हुआ था. फिल्म की शेड्यूल बहुत टाइट है और जबरदस्त तरीके से फिल्म की शूटिंग चल रही है. लेकिन फिल्म निर्माताओं का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता आलिया है, वे चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जायें. आलिया को हाथ कम से कम हिलाने के लिए कहा गया है.
फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मरिक्जे डीसूजा ने बताया, ‘कंधे को और झटका न पहुंचे इस वजह से वे जल्द किसी एक्शन सीन की शूटिंग नहीं कर पाएंगी.’ बता दें कि फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं. पहली बार तीनों कलाकार एकसाथ नजर आयेंगे.
‘ब्रह्मास्त्र’ का फर्स्ट पार्ट स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगा. बताया जा रहा है ब्रह्मास्त्र’ के तीन पार्ट बनेंगे.