29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान का ”हिचकी” मोंमेट

रानी मुखर्जी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म में रानी मुखर्जी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसके बोलते वक्‍त हिचकी की दिक्‍कत होती है. लगातार आती हिचकी उनके करियर पर भी असर डालती है. हाल ही में रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान से पूछा कि उनकी जिंदगी […]

रानी मुखर्जी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म में रानी मुखर्जी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसके बोलते वक्‍त हिचकी की दिक्‍कत होती है. लगातार आती हिचकी उनके करियर पर भी असर डालती है. हाल ही में रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान से पूछा कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ है जो हिचकी के समान था.

शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी से बातचीत में बताया कि जब उनके माता-पिता गुजरे थे वो एक पल उनके जीवन में हिचकी के समान रहा. शाहरुख ने बताया,’ मैं 15 साल का था जब मेरे पिता गुजर गये थे. 24 साल का होने पर मेरी मां गुजर गईं. मेरे पेरेंट्स अचानक चले गये.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ मैं उस वक्‍त समझ नहीं पा रहा था कि मुझे अब क्‍या करना है और मुझे क्‍या करना चाहिए. मैं मजार पर गया जहां मैं हर साल दुआ करने जाता हूं. मुझे लगा कि मैं इसे किसी चीज से भर लेता हूं. मेरे अंदर बहुत दर्द था इमोशन था जिसे बाहर निकालना बहुत जरूरी है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने एक्टिंग करने का डिसाइड किया. मेरे लिए एक्टिंग सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं है, इसके माध्‍यम से मैं कोशिश करता हूं अपने अंदर के दुख, खुशी, छोटी-छोटी बातें जो मेरे मां बाप से जुड़ी है उसे किसी न किसी तरह से पर्दे पर दर्शा दूं या उसे आहिस्‍ता-आहिस्‍ता कर के निकालूं. ‘

YRF के यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में शाहरुख ने आगे कहा, ‘मैं अपनी फैमिली से अक्सर कहता हूं कि एक दिन सुबह मैं उठूंगा और वो सारे इमोशन्स खुद से बाहर निकाल चुका होउंगा और तब मैं एक्टिंग करना बंद कर दूंगा क्योंकि सारे इमोशन्स मैं निकाल चुका होउंगा. क्योंकि देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं होगा. हमेशा उसे कबूलें, जो है या हो रहा है, यह हिचकी है जो लाइफ में है.’

बता दें कि रानी मुखर्जी की हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें