बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया भट्टी अपनी क्यूट स्माइल और दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. वे हर किरदार को पर्दे पर बखूबी निभाना जानती हैं. उनकी कई फिल्मों ने 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई है. हालांकि इससे हटकर कई बाद आलिया कई बार विवादों में घिरी तो कई बार लोगों ने जमकर उनका मजाक उड़ाया.
आलिया एक बिंदास और मेहनती अभिनेत्री हैं. वे अक्सर अपने काम और फैमिली केसाथ खुश रहना जानती हैं. इनदिनों वे अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने ‘राजी’ की शूटिंग पूरी की हैं. इसके अलावा वे रणवीर सिंह संग ‘गल्ली बाय’ और रणबीर कपूर संग ‘ब्राह्मास्त्र’ में नजर आनेवाली हैं. जानें उनसे जुड़े 5 विवाद…
आलिया का GK
टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में आलिया भट्ट से एक गेम के दौरान जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल पूछे गये. आलिया के कई जवाब ने उनके फैंस को चौंका दिया. उन्होंने कई सवालों के गलत जवाब दिये. इस वजह से आलिया को काफी ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा.
दंगों के दौरान स्टेज शो
साल 2014 में आलिया भट्ट, सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने मुजफ्फरनगर में स्टेज शो किया था. उस वक्त वहां दंगों का दौर था. दंगा पीडित लोग राहत कैंपों में शरण ले रहे थे. ऐसे समय में इस तरह का कार्यक्रम जनता को पसंद नहीं आया, उन्होंने स्टार्स की जमकर आलोचना की. जब आलिया से इस विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे जो कहना था कह दिया. इस पूरे विवाद के लिए महेश भट्ट को अपनी बेटी की तरफ से माफी मांगने को कहा गया था.
वॉर्डरोब मालफंक्शन की शिकार
आलिया भट्ट और वरुण धवन फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर हंसी ठिठोली कर रहे थे. तभी वरुण ने आलिया को अपनी गोद में उठा लिया और आलिया का उप्स मूमेंट सबने देख लिया. दरअसल उन्होंने जो कपडे़ पहने थे वो गलत जगह से फटे हुए थे. आलिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी.
‘AIB ROAST’ मामला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एआईबी (AIB) ग्रुप ने एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया था. इस शो में लगभग 4000 भीड़ के सामने कॉमेडी करते हुए गालियों और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया था.इस शो में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे बड़े बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने शिरकत की थी. कई सामाजिक संगठनों ने इस प्रोग्राम का विरोध किया था और आलिया समेत लगभग 10 लोगों पर केस दर्ज कराया था.
पिता महेश भट्ट जैसा लाइफ पाटनर नहीं चाहतीं
एक इंटरव्यू में निर्देशक महेश भट्ट ने एक बडी बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि बेटी आलिया उन्हें पसंद नहीं करती हैं. महेश भट्ट के मुताबिक आलिया को लगता है कि वो एक अच्छे पिता नहीं हैं. ऐसा आलिया ने खुद कई बार उन्हें महसूस कराया है.