13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्यसाची की ”साड़ी” वाली टिप्‍पणी पर विवाद शुरू, जानें क्‍या है पूरा मामला ?

मुंबई : मशहूर फैशन डिजायनर सब्‍यसाची मुखर्जी के साड़ी वाले बयान पर‍ विवाद छिड़ गया है. उन्‍होंने शनिवार को अपने एक बयान में महिलाओं को साड़ी न पहनकर वेस्‍टर्न आउटफिट को तरजीह देने पर आड़े हाथों लिया है. उन्‍होंने हावर्ड इंडिया कांफ्रेंस में भारतीय छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि […]

मुंबई : मशहूर फैशन डिजायनर सब्‍यसाची मुखर्जी के साड़ी वाले बयान पर‍ विवाद छिड़ गया है. उन्‍होंने शनिवार को अपने एक बयान में महिलाओं को साड़ी न पहनकर वेस्‍टर्न आउटफिट को तरजीह देने पर आड़े हाथों लिया है. उन्‍होंने हावर्ड इंडिया कांफ्रेंस में भारतीय छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे कहेंगी कि आपको साड़ी पहनने नहीं आती, तो मैं कहूंगा कि आपको शर्म आनी चाहिए. यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है, आपको इसके लिए खड़ा होना चाहिए.’ अब उनकी आलोचना हो रही है.

सब्यसाची मुखर्जी की टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हो गया है और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी आलोचना की है. गौरतलब है कि महिलाओं ने मुखर्जी की टिप्पणी का विरोध किया. एक महिला ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सब्यसाची अलविदा , आपने कितनी उथली बात की है। रिकार्ड के लिए बता दूं कि मुझे भी नहीं पता कि साड़ी कैसे पहनूं.’

प्रियंका नाम की एक दूसरी महिला ने लिखा, ‘सब्यसाची आपको शर्म आनी चाहिए. एक और इंसान जो संस्कृति के नाम पर महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए तैयार बैठा है। सच में? क्या महिलाओं के लिए और कुछ नहीं बस साड़ी पहनना ही मायने रखता है?’

मशहूर कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया, ‘हो सकता है कि कुछ युवतियां साड़ी पहन नहीं रहीं क्योंकि आप उन्हें 80,000 रुपये में बेच रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें