स्टार्स का मिलना, प्यार होना और फिर शादी कर लेना. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी जोडियां है जिनकी शादी इसी तरह हुई. टीवी सीरीयल ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ अभिनेत्री जूही परमार और सचिन श्रॉफ की भी मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. दोनों की मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चल रही थी लेकिन फिर दोनों में अनबन शुरू हो गई. मनमुटाव इतना बढ़ा कि दोनों ने एकदूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया है. दोनों की एक बेटी समायरा भी है. जूही और सचिन एक कदम और आगे बढ़ गये है. दोनों ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. जानें जूही के बारे में ये 9 खास बातें…
1. जूही परमार का जन्म 14 दिसंबर 1980 को उज्जैन (मध्य प्रदेश) में हुआ था. एक्टिंग के प्रति उनका रुझान जब बढ़ा जब उन्होंने अपने अंकल धीरेंद्र प्रधान को स्टेज शो करते देखा था.
2. जूही ‘मिस राजस्थान’ भी रह चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 के जी टीवी के चर्चित सीरीयल ‘वो’ से की थी. इस सीरीयल में फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे सीरीयल ‘देवी’ में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.
3. उन्होंने बड़ा ब्रेक मिला सीरीयल ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ जो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था. इस सीरीयल से उन्हें एक खास पहचान मिली. दर्शकों ने भी शानदार रिस्पांस दिया.
4. इस सीरीयल में शानदार परफॉरमेंस के दम पर उन्होंने ‘इंडियन टेली अवार्ड 2005’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड अपने नाम किया. इसके अलाव भी उन्होंने कई अवार्ड जीते. इस सीरीयल को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
5. जूही पाकिस्तानी सीरीयल्स ‘पहचान’ और ‘तेरे इश्क में’ भी काम कर चुकी हैं.
6. जूही टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 5 की विजेता रह चुकी हैं. इसके अलावा वे ‘कॉमेडी सर्कस 2’ की भी विजेता रह चुकी हैं. साथ ही वे ‘से शावा शावा’, ‘नच बलिये’ और ‘सास वर्सेज बहु’ की फाइनालिस्ट भी रह चुकी हैं.
7. उन्होंने पति सचिन श्रॉफ के साथ सीरीयल ‘संतोषी मां’ में कैमियो भूमिका निभाई थी. जूही टीवी सीरीयल्स के अलावा कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.
8. जूही टीवी का एक जानामाना नाम है. वे बिंदास और दिलखुश व्यक्तित्व वाली इंसान है. वे फिलहाल टीवी सीरीयल ‘कर्मफल दाता शनि’ में नजर आ रही हैं. जिसमें वे शनि की माता संध्या/छाया के किरदार में नजर आ रही हैं.
9. जूही परमार का मानना है कि टीवी इंडस्ट्री में टैलेंट महत्व रखता है जिसकी बदौलत आप सफलता की सीढियां चढ़ते हैं.