मुंबई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई में हुए रिसेप्शन की खूब चर्चा हो रही है. इस इवेंट के फोटोज़ और वीडियोज खूब शेयर किये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई जानीमानी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे युवराज सिंह और जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे की एक तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,’ ट्वीनिंग विद मिस्टर सिंह.’ इस फोटो को देखे तो दोनों की ड्रेस का कलर मैच कर रहा है. यूजर्स ने भी इस फोटो पर खूब कमेंट किया. लेकिन एक कमेंट जो है वो बेहद खास है. हम बात कर रहे हैं युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच के बारे में जिनके ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा.
दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए हेजल ने मजाकिया अंदाज में लिखा,’ ऐसा लगता है कि मुझे भी जहीर खान के साथ मैचिंग का आउटफिट पहनना चाहिए था.’ इसके बाद तो हेजल के इस कमेंट पर यूजर्स ने मजाक बनाना शुरू कर दिया. कईयों ने यहां तक कह दिया कि अपने पति को सागरिका के साथ देखकर हेजल को जलन हो रही है. बता दें हाल ही में युवराज और हेजल कीच की शादी हुई है. दोनों की शादी और हनीमून की पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.