13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणबीर-माहिरा की स्‍मोकिंग वाली तसवीर पर रणवीर ने रखी राय, सुनाई खरी-खरी…

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और माहिरा खान की एक तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तसवीर में दोनों स्‍मोक करते दिख रहे थे. शॉर्ट ड्रेस पहनने और खुलेआम स्‍मोकिंग करने को लेकर माहिरा खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था. हालांकि रणबीर ने इस मामले में शांति बनाये […]

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और माहिरा खान की एक तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तसवीर में दोनों स्‍मोक करते दिख रहे थे. शॉर्ट ड्रेस पहनने और खुलेआम स्‍मोकिंग करने को लेकर माहिरा खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था. हालांकि रणबीर ने इस मामले में शांति बनाये रखी, लेकिन अभिनेता रणवीर सिंह ने इस बारे में अपनी प्रति‍क्रिया दी है.

फिल्‍मफेयर मैगजीन को दिये गये अपने एक इंटरव्‍यू में रणवीर ने कहा,’ मैं सिर्फ अपने अनुभवों के बारे में बोल सकता हूं. एक ऐसा समय होता है जब आप किसी जगह पर मैं किसी के साथ हूं. मैं नहीं चाहता कि उन प्राइवेट मोमेंट को कोई कैमरे में कैद करें, लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते.’

रणवीर ने आगे कहा,’ आपको अच्‍छे के साथ बुरा भी लेकर चलना होता है. मुझे जो करना है, वह करता हूं और मैने बहुत पैसे कमाये है लेकिन कुछ चीजें बहुत परेशान करती हैं. यह एक पागल दुनिया है.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ सभी का अपना-अपना सोचने का नजरिया होता है. सभी के अपने मूल्‍य होते हैं और सभी की अपनी राय होती है. आप उन्‍हें सुन सकते हैं लेकिन आपको उनकी सदस्‍यता लेने की जरूरत नहीं है.’

‘बाजीराव मस्‍तानी’ अभिनेता ने कहा,’ आखिर में आपको जिंदगी देना चा‍हिये और दूसरों को भी जीने देना चाहिये, साथ ही अपने महत्‍वपूर्ण कामों पर ध्‍यान देना चाहिए.’ ‘रईस’ अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा,’ माहिर बहुत अच्‍छी परफॉर्मर और एंटरटेनर हैं. आदर्श रूप में कोई भी उनके साथ शामिल हो सकता है.’

रणबीर और माहिरा की तसवीर के बारे में बताया गया था कि, ये तसवीरें इसी साल जुलाई महीने की है जब रणबीर कपूर, संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म के लिए शूटिंग करने न्‍यूयॉर्क गये थे. उन्‍हीं दिनों माहिरा भी दुबई में थी. जिस होटल में माहिरा ठहरी थी उस होटल में रणबीर उनसे मिलने पहुंचे थे. दोनों जब होटल के बाहर निकले तो उनकी तसवीरें किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

बता दें कि रणवीर सिंह जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ में नजर आनेवाले हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और शा‍हिद कपूर भी लीड रोल में हैं. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel