13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय और अजय की डूबती नैयां को राजामौली ने लगाया था पार

नयी दिल्‍ली: एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली’ सीरीज ने भारत ही नहीं विदेशों में भी अच्‍छा नाम कमाया. इस फिल्‍म से प्रभास के अलावा फिल्‍म के बाकी स्‍टार्स के करियर को भी एक नयी उड़ान मिली. इसी तरह बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार्स की जिंदगी में राजामौली का एक खास योगदान रहा है. अक्षय कुमार […]

नयी दिल्‍ली: एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली’ सीरीज ने भारत ही नहीं विदेशों में भी अच्‍छा नाम कमाया. इस फिल्‍म से प्रभास के अलावा फिल्‍म के बाकी स्‍टार्स के करियर को भी एक नयी उड़ान मिली. इसी तरह बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार्स की जिंदगी में राजामौली का एक खास योगदान रहा है. अक्षय कुमार और अजय देवगर जब अपने करियर की लड़ाइ लड़ रहे थे, उस समय राजामौली की रीमेक फिल्‍मों ने ही उनका करियर बचाया था.

इंडस्‍ट्री के सफल डायरेक्‍टर्स में से एक राजामौली आज अपना 44वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. साल 2012 की बात है, जब अजय देवगन की फिल्‍म ‘सन ऑफ सरदार’ यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ एक ही दिन रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म दीवाली के मौके पर एकदूसरे के साथ बॉक्‍स ऑफिस पर भिड़नेवाली थी. यश चोपड़ा और बड़े बैनर के सामने टिक पाना आसान नहीं था.

वहीं अजय देवगन इस बात को लेकर अड़ गये थे कि उनकी फिल्‍म उसी दिन रिलीज होगी. ‘सन ऑफ सरदार’ राजामौली की साल 2010 की तेलुगु फिल्‍म ‘मर्यादा रमन्‍ना’ की रीमेक थी. फिल्‍म कॉमेडी पर आधारित थी और इसमें थोड़ा बहुत एक्‍शन भी था. फिल्‍म दर्शकों को पसंद आई और इसने ‘जब तक है जान’ को कड़ी टक्‍कर दी. इस तरह अजय की फिल्‍म हिट रही जिसकी वजह राजामौली की ओरिजनल फिल्‍म थी.

इसी तर‍ह अक्षय कुमार ने कई साउथ की रीमेक फिल्‍मों में काम किया. इन फिल्‍मों का उनके करियर में अहम योगदान रहा है. उन्‍होंने जब भी कोई साउथ की कहानी उठाई है, सफलता उनके हाथ लगी है.

अक्षय साल 2012 में फिल्‍म ‘राउड़ी राठौर’ में नजर आये थे. यह फिल्‍म राजामौली की फिल्‍म ‘विक्रमारकुडु’ की रीमेक थी. ‘राउड़ी राठौर’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और दर्शकों को उनका डबल अवतार बेहद पसंद आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें