ePaper

5 बाउंसर्स को लेकर संजय दत्‍त की पूर्व पत्‍नी को बचाने पहुंची थी गौरी खान...

20 Sep, 2017 12:05 pm
विज्ञापन
5 बाउंसर्स को लेकर संजय दत्‍त की पूर्व पत्‍नी को बचाने पहुंची थी गौरी खान...

संजय दत्‍त इनदिनों अपनी कमबैक फिल्‍म ‘भूमि’ के प्रमोशन में बिजी है. इसके अलावा वे अपनी बायोपिक फिल्‍म को लेकर भी सुर्खियों में हैं. शायद यही वजह है कि संजय दत्‍त की लाईफ, उनसे जुड़े विवाद, उनके लव अफयर्स और शादियां चर्चाओं में हैं. संजय दत्‍त ने तीन शादियां की थी. उनकी पहली शादी रिचा […]

विज्ञापन

संजय दत्‍त इनदिनों अपनी कमबैक फिल्‍म ‘भूमि’ के प्रमोशन में बिजी है. इसके अलावा वे अपनी बायोपिक फिल्‍म को लेकर भी सुर्खियों में हैं. शायद यही वजह है कि संजय दत्‍त की लाईफ, उनसे जुड़े विवाद, उनके लव अफयर्स और शादियां चर्चाओं में हैं. संजय दत्‍त ने तीन शादियां की थी. उनकी पहली शादी रिचा शर्मा से हुई थी और दूसरी शादी रिया पिल्‍लई से. लेकिन रिया पिल्‍लई से उनकी शादी ज्‍यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और 2005 में उनका तलाक हो गया. संजय दत्‍त से तलाक के बाद वे टेनिस स्‍टार लिएंडर पेस के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं. दोनों ने एक लंबा वक्‍त साथ में बिताया और दोनों की एक बेटी भी है.

3 साल पहले दोनों के रिश्‍तों में चल रही अनबन साल 2014 में दुनियां के सामने आयी. इसी साल रिया ने लिएंडर पेस और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था और कहा था कि लिएंडर पेस उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं देना चाहते हैं. दोनों का विवाद कोर्ट पहुंचा. सेटलमेंट मांगे जाने पर कोर्ट में पेस ने यहां तक कह दिया कि रिया से उनकी शादी नहीं हुई थी और वह उनकी पत्नी नहीं हैं.

रिया ने लिएंडर पेस से हुई बच्‍ची के गुजारे भत्‍ते की मांग रखी. अलग होने के लिए रिया ने पेस से 4 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्‍ते की मांग की. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेस ने कहा कि रिया उनकी पत्‍नी नहीं हैं इसलिए वो उन्‍हें गुजारा भत्‍ता नहीं देंगे. रिया ने पेस से एक मकान की मांग भी की थी ताकि वे अपनी बेटी के साथ वहां रह सके और अपनी बेटी की परवरिश ठीक से कर सकें, लेकिन पेस ने मकान देने से भी मना कर दिया. कहा जाता है कि रिया का गुजारा संजय दत्‍त के गिफ्ट किये फ्लैट से चलता था.

यह साल 2014 की बात है जब रिया और पेस का विवाद चरम पर था. रिया के आरोपों के अनुसार उन्‍हें घर में जबरन लॉक कर दिया गया था. इस सिचुएशन में उन्‍होंने कुछ चुनिंदा दोस्‍तों के साथ शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी खान को भी फोन किया था. घटना का पता चलते ही गौरी खान अपने 5 बॉडीगार्ड्स के साथ पेस के घर पर पहुंची और उन्‍हें छुड़ाया. बाद में उन्‍होंने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्‍टेशन में पेस और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. रिया ने कहा भी था कि अगर गौरी नहीं आतीं तो वे कभी अपनी आवाज लोगों के सामने नहीं रख पातीं.

कहा जाता है कि लिएंडर और रिया पिल्लई के बीच रिश्ता विमान से सफर करने के दौरान हुई मुलाकात से शुरू हुआ था.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें