15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#RishiKapoor ने राम रहीम सहित इन धर्म गुरुओं को बताया ढोंगी, सरकार से की ये मांग

अक्‍सर अपने टवीट्स को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले ऋषि कपूर एकबार फिर चर्चा में हैं. उन्‍होंने डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर ट्वीट कर तंज कसा है. उन्‍होंने राम रहीम सहित सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, गुरमीत, आसाराम, नित्यानंद को ढोंगी बताया है और सरकार से इन धर्मगुरूओं के खिलाफ सख्‍त कारवाई […]

अक्‍सर अपने टवीट्स को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले ऋषि कपूर एकबार फिर चर्चा में हैं. उन्‍होंने डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर ट्वीट कर तंज कसा है. उन्‍होंने राम रहीम सहित सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, गुरमीत, आसाराम, नित्यानंद को ढोंगी बताया है और सरकार से इन धर्मगुरूओं के खिलाफ सख्‍त कारवाई करने की मांग की है. इससे पहले भी ऋषि कपूर ने राम रहीम के समर्थकों पर भी हमला किया था. बता दें कि साध्वी से रेप मामले में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बाबा राम रहीम के स‍मर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक लगभग 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं.

ऋषि कपूर ने ट्विट कर लिखा,’ ढोंगी. चोर-लुटेरे और धोखेबाज बाबाओं पर अंधविश्वास. सरकार को इनको भी कड़ी सजा देनी चाहिये. सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, गुरमीत, आसाराम, नित्यानंद सभी क्रिमिनल्स हैं.’ उन्‍होंने एक और ट्वीट में कहा,’ डेरा की सभी संपत्तियों को बेचकर देश को हुए नुकसान की भरपाई चाहिए. गुरमीत के फॉलोवर्स को शर्म आनी चाहिए.’

वहीं फरहान अख्तर, अनुपम खेर और रवीना टंडन सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ अदालत के फैसले की सराहना की. सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 50 वर्षीय गुरमीत राम रहीम को वर्ष 2002 के एक मामले में आज दोषी ठहराया. उन पर दो महिला अनुयायियों के यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘जो तोड़फोड़ कर रहे हैं और जो इसे होने दे रहे हैं, कृपया यह कल्पना कीजिए कि बलात्कारियों के समर्थन में हिंसा को देखकर पीडति क्या महसूस कर रहे होंगे.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel