बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एकबार फिर अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. जब पूरा देश आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा था उस समय कुछ ऐसे भी लोग थे जो प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें भला-बुरा कह रहे थे. दरअसल प्रियंका ने 15 अगस्त के मौके पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में प्रियंका जींस-टीशर्ट पहनी नजर आ रही है और गले में उन्होंने तिरंगा दुपट्टा लपेट रखा है. इस दुपट्टे को वे प्यार से लहरा रही है. प्रियंका ने इस फोटो के साथ लिखा- मेरा दिल हिंदुस्तानी है..जय हिंद. लेकिन उनका यह वीडियो कुछ यूजर्स के गले नहीं उतरा.
एक सोशल मीडिया यूजर ने तिरंगे के ऐसे इस्तेमाल को गलत और अपमानजनक बताया. वहीं एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि कृपया आप भारत फिर से न लौटें. एक यूजर ने प्रियंका पर कमेंट करते हुए कहा, इस अवसर पर पहनने के लिए आपके पास सलवार-कमीज नहीं थे? वहीं एक यूजर ने साड़ी के बारे में पूछा- कम से कम इस शुभ दिन पर आपसे साड़ी पहनने की उम्मीद थी. एक यूजर ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, क्या बकवास है निश्चित रूप से तिरंगे का सम्मान करो यह तुम्हारा दुपट्टा नहीं है मूर्ख.’ हालांकि प्रियंका का इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है.
ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई है. इससे पहले भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अपने शॉर्ट ड्रेस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. उस समय भी ट्रोलर्स ने प्रियंका को भारतीय संस्कृति की दुहाई दी थी तो किसी ने सभ्य कपड़े पहनने की हिदायत दे डाली थी.
इससे पहले भी मेट गाला 2017 के रेड कार्पेट उनके आउटफिट को लेकर ‘ट्विटरबाजों’ ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई थी. प्रियंका ने एक ट्वीट कर उनके मीम शेयर करने वालों को जवाब दिया था. उन्होंने अपने पसंदीदा मीम इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आप सब की क्रिएटिविटी को सलाम. मैंने अपने कुछ पसंदीदा मीम उठाए हैं. जानकार खुशी हुई कि मेरी एक ड्रेस से फैशन के अलावा भी इतने काम हो सकते हैं.’