ईरानी मूल की अभिनेत्री-मॉडल और बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी मंदाना करीमी एकबार फिर अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. मंदाना ने इसी साल जनवरी में अपने बिजनेस ब्वॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी. खबरें है कि पहले कोर्ट मैरिज और फिर शानदार शादी के साथ इस प्यार भरे बंधन में शादी के 6 महीने बाद ही उथल-पुथल शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि मंदाना करीमी ने अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. मंदाना ने अपनी याचिका में गुजारा भत्ता के लिए 10 लाख रुपये और अपने करियर और बिजनेस के नुकसान और मानसिक प्रताड़ना के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की है.
‘बिग बॉस’ फेम मंदाना करीमी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें…
मंदाना और गौरव ने इसी साल 25 जनवरी को शादी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदाना ने अपनी याचिका में लिखा है कि वह साल 2012 में मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने आई थीं और एक कॉमन फ्रेंड के जरिये गौरव से मिली थी. उन्होंने जुलाई 2016 में सगाई की और फिर जनवरी 2017 में शादी की. मंदाना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि शादी के बाद गौरव ने ईरानी मॉडल मंदाना पर हिंदू बनने का दबाव डाला. मंदाना ने खुद अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने 2 साल के रिश्ते के बाद शादी की थी.
फिर सुर्खियों में ‘बिग बॉस’ फेम मंदाना करीमी, बताया कैसे किया ब्वॉयफ्रेंड ने प्रपोज ?
बताया जा रहा है कि मंदाना को परिवार की इज्जत की बात कहते हुए एक्टिंग करियर छोड़ने को भी कहा गया था. चीजें तब और भी ज्यादा बिगड़ गई जब गौरव ने मंदाना को घर में आने से मना कर दिया. कहा जा रहा है कि मंदाना ने अपनी सास के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,’ 7 हफ्ते पहले मुझे मेरे ससुराल से निकाल दिया गया. मैंने बहुत कोशिश की रिश्ते को फिर से बनाने की, लेकिन मेरे ससुरालवालों ने मुझे वापस नहीं आने दिया. गौरव ने मुझे छोड़ दिया है.’ हालांकि इस मामले में गौरव का कोई बयान नहीं आया है.
VIDEO: मंदाना करीमी ने बॉयफ्रेंड के बारे में खोले कई राज, जानें क्या कहा?
बता दें कि मंदाना ‘बिग बॉस 9’ की एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट रही थीं. मंदाना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘रॉय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नाडीज और अर्जुन रामपाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे फिल्म ‘भाग जॉनी भाग’ में लीड रोल में नजर आई थी. फिल्म में कुणाल खेमू भी थे. इसके बाद वे रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ में नजर आई थी. इसके बाद वे फिल्म ‘क्या कूल है हम 3’ में आफताब शिवदसानी और तुषार कपूर संग नजर आई थी.
बता दें कि यह मंदाना करीमी की दूसरी शादी है. इससे पहले 2011 में ललित तेहलान संग उन्होंने शादी की थी. यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया. हालांकि मंदाना ने ललित संग शादी की खबरों का खंडन किया था लेकिन दोनों की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट मीडिया में लीक हो गया था.