Webseries Dupahiya: पिछले कुछ सालों से ओटीटी (OTT) के दौर में छोटे शहरों की कहानियां दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. इसके चलते लगातार बेहतर सीरीज बन रही हैं और कलाकारों को उनके अभिनय का जादू बिखरने का मौका मिल रहा है. पिछले 7 मार्च को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘दुपहिया’ भी चर्चा का केंद्र बन गई है. इस सीरीज में गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक विचारशील कहानी को दिखाया गया है. इसमें दीनदयाल का किरदार भास्कर झा (Bhaskar Jha) ने निभाया है. इससे पहले, उन्होंने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में भी दर्शकों का दिल जीता था.
सीरीज में भास्कर झा का महत्वपूर्ण किरदार
वेब सीरीज ‘दुपहिया’ में भास्कर झा ने दीनदयाल का किरदार निभाया है. यह किरदार गांव की एक जटिल स्थिति को उजागर करता है, जहां दहेज और ग्रामीण जीवन की सच्चाइयों को हास्य के साथ पेश किया गया है. भास्कर का अभिनय इस सीरीज में न केवल दर्शकों को हंसी देता है, बल्कि बहुत सी गहरी सामाजिक सच्चाइयों को भी सामने लाता है.
थिएटर से शुरू हुआ अभिनय यात्रा
अभिनेता भास्कर झा का अभिनय सफर भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने थिएटर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और बाद में दिल्ली में कई थिएटर प्रोडक्शंस में भाग लिया. वे बताते हैं कि उनका परिवार और आसपास का माहौल उनके अभिनय के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है. भास्कर का मानना है कि बिहार और मैथिली समाज की परंपराओं से ही उन्होंने अपनी एक्टिंग की नींव रखी है.
लापता लेडीज से लेकर दुपहिया तक का सफर
भास्कर झा ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में प्रदीप का किरदार निभाया था, जो एक छोटे शहर के युवक का था. इस भूमिका के जरिए उन्होंने बिहार के पारंपरिक जीवन को बहुत सटीक तरीके से पेश किया. उनकी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीता और फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई. अब ‘दुपहिया’ में उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है, जहां उन्होंने दीनदयाल का किरदार निभाया है.
दुपहिया की कहानी और कॉमेडी
दुपहिया की कहानी बिहार के काल्पनिक गांव धड़कपुर की है, जहां एक दूल्हे ने अपनी शादी के लिए मोटरसाइकिल दहेज में मांगी थी. मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है, और फिर गांव के लोग मिलकर एक दूसरी बाइक का इंतजाम करते हैं. लेकिन, यह बाइक शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही चोरी हो जाती है. इसके बाद सीरीज में हास्य के साथ-साथ गांव के लोगों के संघर्ष, महत्वाकांक्षाएं और सामाजिक मुद्दों को भी दिखाया गया है.
अभिनय के लिए सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण जरूरी
भास्कर झा का कहना है कि उनके लिए अभिनय सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक यात्रा है, जिसे वह अपने दिल से जीते हैं. उनकी योजना आगे भी विभिन्न फिल्मों और सीरीज में अभिनय करने की है. वे युवाओं को संदेश देते हैं कि अगर वे अभिनय में करियर बनाना चाहते हैं, तो उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण लेना चाहिए.