27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

TV Serial Jamuniya में मधुमती का किरदार निभा रही हैं Rani Chatterjee, बोलीं- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कंटेंट का स्तर हुआ बेहतर

TV Serial Jamuniya: भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों टीवी सीरियल में निभा रही किरदार को लेकर चर्चा में हैं. यह किरदार एक मजबूत महिला का है, जो समाज में महिलाओं को उनके शरीर और रूप के आधार पर जज करने के खिलाफ आवाज उठाती है. वह खुद कई ऐसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें महिलाओं को सशक्त और सम्मानजनक भूमिकाएं दी गई हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

TV Serial Jamuniya : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अब टीवी सीरियल ‘जमुनिया’ में मधुमती (Madhumati) का किरदार निभा रही हैं. रानी का कहना है कि यह कहानी एक सांवली लड़की जमुनिया की है, जिसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, जब उसे अपनी आजादी की असली वजह का पता चलता है. दरअसल, बचपन में ही उसका भाग्य तय किया गया था, और उसे एक कोठे में बेचे जाने के लिए तैयार किया गया था. उसे प्यार और सुरक्षा देने वाले उसके मां-बाप अपनी बड़ी बेटी उज्जला के लिए सब कुछ कर रहे थे, जिसे एक सम्मानित परिवार की बहू बनाने की योजना बनाई जा रही थी.

लेकिन, किस्मत का खेल ऐसा होता है कि जमुनिया की शादी रतन व्यास से हो जाती है, जिसे उज्जला दिल से चाहती थी. इस प्रकार, दोनों बहनों की जिंदगी आपस में बदल जाती है. जो बहन घर की बहू बनने के लिए तैयार की गई थी, वह कोठे में चली जाती है, और जिसे बेचे जाने के लिए बड़ा किया गया था, वह व्यास परिवार की बहू बन जाती है. रानी सीरिअल में आलिया घोष और रजत वर्मा के साथ मुख्य भूमिका में हैं.

Also Read: मरीजों के बीच मसीहा बनने की प्रेरक कहानी, मां की इच्छा पर 10 रुपये की फीस लेकर Dr Ejaz Ali कर रहे हैं इलाज

औरतों को सुंदरता और कमी के आधार पर किया जाता है जज

मधुमती का किरदार बहुत ही प्यारा और चुनौतीपूर्ण है, जो रानी को बेहद पसंद आया. प्रभात खबर से बातचीत में रानी ने बताया कि यह एक पॉवरफुल महिला का किरदार है, जो उन औरतों के लिए एक आवाज है जिन्हें अक्सर उनके शरीर, रंग या रूप के आधार पर जज किया जाता है. रानी ने कहा कि यह विषय बहुत ही अहम है, क्योंकि समाज में अक्सर महिलाओं को उनके रूप और शरीर के हिसाब से आंकलन किया जाता है.

Also Read: थिएटर से जुड़कर Prakash Jais बने सुपरस्टार, कहा एक्टिंग के लिए सिर्फ सिंगिंग नहीं प्रशिक्षण की है जरूरत, Pawan, Khesari व Nirhua के बारे में कही ये बात

भोजपुरी फिल्मों में कंटेंट का स्तर हुआ बेहतर

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में हाल के समय में बेहतर कंटेंट पर काम हो रहा है. रानी का कहना है कि अब कहानी पर मेहनत किया जा रहा है. सिर्फ एल्बम को फॉलो करके इंडस्ट्री को खराब कहना गलत होगा. उन्होंने कहा कि अब भोजपुरी फिल्मों में महिलाओं पर आधारित अच्छी कहानियां बन रही हैं, जिनमें अधिक सम्मानजनक और सशक्त भूमिकाएं हैं. वह खुद भी कई महिला-प्रधान फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनके लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं. इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें ‘मायके की टिकट कटा दी पिया’ और ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ शामिल हैं. इसके अलावा ‘अम्मा’ व ‘चुगलखोर बहुरिया’ में भी उनके शानदार रोल होंगे.

Also Read: थिएटर से सफर की शुरुआत कर बनी टीवी स्टार, सुनिए बिहार की इस अभिनेत्री की संघर्ष भरी कहानी

जैसा मिला है, उसी में खुश रहना चाहिए..

रानी चटर्जी ने कभी रंग-रूप के आधार पर किसी को जज नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे कभी भी काले या गोरे रंग के फर्क को लेकर भेदभाव नहीं करतीं, और न ही अपने आसपास ऐसा होने देती हैं. वह उन लड़कियों को आत्मविश्वास देने का प्रयास करती हैं, जो अपनी हाइट या रंग के बारे में दुखी रहती हैं. रानी का मानना है कि एक महिला जब दूसरी महिला को सशक्त और सुरक्षित महसूस कराती है, तो समाज में सकारात्मक बदलाव आता है.

Also Read: IIT और NIFT से पढ़ाई के बाद शुरु किया स्टार्टअप, अपना प्रोडक्ट बेच कमा रहे लाखों रुपये

किरदार के लिए मैं डायरेक्टर पर छोड़ देती हूं..

रानी चटर्जी किरदार के लिए अपनी तैयारी के बारे में कहती हैं कि वह खुद से कोई प्रैक्टिस नहीं करती. हमेशा डायरेक्टर की दिशा पर काम करती हूं. रानी का मानना है कि जब डायरेक्टर सेट पर किरदार के बारे में ब्रीफ करते हैं, तब वह उसी के अनुसार अपने अभिनय को ढालती हैं. उन्हें कभी भी किरदार के लिए तैयारी की जरूरत नहीं महसूस होती. क्योंकि, डायरेक्टर के मार्गदर्शन में उन्हें किरदार को बेहतर तरीके से निभाने का मौका मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel