Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फैमिली वीक इमोशन के साथ मस्ती भी लेकर आया है. सबसे पहले कुनिका सदानंद से मिलने अयान लाल पहुंचे. इसके बाद अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह की घर में एंट्री हुई. जैसे ही गुरमीत सिंह घर में आए, वैसे ही बिग बॉस ने सभी को पॉज कर दिया. फिर अशनूर उन्हें देखते ही रोने लगी. इसके बाद पिता ने बिग बॉस से अशनूर को रिलीज करने कहा, तब दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. इसके बाद अशनूर ने रोते हुए खुद के बारे में पूछा.
गुरमीत सिंह ने गौरव को कहा सुपरस्टार
कई सारी बातें करने के बाद अशनूर के पिता ने गौरव खन्ना को सुपरस्टार कहा, जिसपर गौरव ने उन्हें बहुत प्यार से हाय कहा. तब फरहाना शहबाज के कान में कहती है ‘मैंने बेकार में इसके साथ झगड़ा कर लिया. सब इसे आकर सुपरस्टार कहते रहते है.’ बीते एपिसोड में अशनूर कौर को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था क्योंकि नीलम और तान्या ने अशनूर पर बहुत कमेंट्स किए थे. हाथी, फग्गे जैसी शक्ल वाली और मोटी कहकर उसका मजाक बनाया था. लेकिन गुरमीत सिंह को देखकर तान्या उनके पास जाकर माफी मांगने लगती है.
तान्या ने गुरमीत सिंह से मांगी माफी
तान्या कहती है, ‘क्या मैं आपके पैर छू सकती हूं.’ तब अशनूर के पिता ने उसे मना कर दिया. फिर तान्या ने कहा, ‘आप नाराज हो मुझसे? मैंने गलती की है, मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगती हूं. ये एक गेम शो है और गलती से मेरे मुंह से वो सब कुछ निकल गया. उसके बाद मैंने कुछ नहीं कहा क्योंकि मुझे पता है कि आपको बुरा लगा होगा. आज के बाद मैं कभी ऐसा नहीं कहूंगी ये मेरे लिए एक सीख है.’ इसके बाद गुरमीत सिंह कहते है, ‘हमने तो ये सब सुनने के बाद भी खुद को संभाल लिया पर मेरी बेटी को बहुत दुख हुआ है.’ इसके बाद तान्या अशनूर से जाकर माफी मांगती है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फैमिली वीक में पिता गुरमीत सिंह को देख अशनूर कौर के छलके आंसू, शहबाज की लगी क्लास, कुनिका ने बनाया समधी

