Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक की शुरुआत इमोशंस से भरपूर होने वाली है. जैसे-जैसे शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, घर के अंदर रिश्तों की कसौटी और तकरार का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. लेकिन फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स को थोड़ी राहत और अपनेपन का एहसास मिलने लगा है. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह की घर में एंट्री होती है. ये पल घर के सदस्यों के साथ साथ फैंस के लिए भी इमोशनल रहा.
अशनूर कौर को देखकर रो पड़े पिता
वीडियो में अशनूर ने अपने पापा को घर में एंट्री करते देखा, तो वह खुद को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगी. हालांकि वह पॉज थी, जिस वजह से वह हिल नहीं सकती थी. इसके बाद अशनूर के पिता ने बिग बॉस से कहा कि मैं अपनी बेटी को गले लगाना चाहता हूं. तब बिग बॉस ने अशनूर को फ्रिज किया, जिसके बाद अशनूर ने जोड़ से अपने पिता को गले लगा लिया. कई हफ्तों से स्ट्रेस, लड़ाइयों, तानों और निजी कमेंट्स का सामना करने के बाद अशनूर के लिए यह पल राहत से कम नहीं था.
गुरमीत सिंह ने ली शहबाज की चुटकी
कुछ दिन पहले शहबाज बदेशा ने एक टास्क के समय अशनूर को गलत बताया था. इस बात से अशनूर काफी निराश हुई थी. अब उनके पिता सीधे शहबाज के सामने पहुंचे और मुस्कुराते हुए पूछ लिया कि “ये आपको वैसी क्या सोच कर कह दिया था?” हालांकि उन्होंने गुस्सा नहीं दिखाया, बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में बात करके माहौल थोड़ा हल्का कर दिया. शहबाज भी शर्मिंदा दिखाई दिए और दोनों के बीच बातचीत हंसी-मजाक में खत्म हो गई. इसके बाद कुनिका ने गुरमीत सिंह को अपना समधी तक कह डाला, जिसके बाद सभी घर वाले हंसने लगे.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक में बाहर होते ही नीलम गिरी के घर पहुंचे मृदुल तिवारी, इंटरनेट पर वायरल हो रहा प्यारा वीडियो

