Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए एपिसोड्स में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा हैं. हालांकि एलिमिनेट हुए 2 कंटेस्टेंट्स नीलम गिरी और मृदुल तिवारी खूब सुर्खियां बटोर रहे है. हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मृदुल नीलम के घर उनसे मिलने जाते है. दोनों कंटेस्टेंट्स शो में अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद दोनों का मिलना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शो से बाहर आते ही नीलम के घर पहुंचे मृदुल
मृदुल तिवारी के एविक्ट होने के बाद लोग यह जानना चाहते थे कि वह बाहर आकर सबसे पहले किससे मिलेंगे. कई लोगों ने सोचा था कि वह अभिषेक बजाज, आवेज दरबार या बाकी दोस्तों से मिलेंगे, लेकिन मृदुल सबसे पहले नीलम गिरी से मिलने उनके घर पहुंच गए. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. वीडियो में मृदुल नीलम के घर के बाहर पहुंचते हैं, उन्हें देखते ही नीलम मुस्कुराती हैं और दोनों गले मिलते हैं. इसके बाद मृदुल नीलम के घर को नमन करके अंदर जाते हैं. दोनों की इस मुलाकात को फैंस ने खूब पसंद किया है.
एक-दूसरे की इज्जत करते हैं नीलम-मृदुल
बिग बॉस के घर में मृदुल और नीलम की बॉन्डिंग बहुत अच्छी नहीं रही. कई बार दोनों के बीच बहस और लड़ाई भी देखने को मिली. मृदुल ने बताया कि उन्हें बाहर आते ही अभिषेक, आवेज और नतालिया के मैसेज भी आए थे, लेकिन उन्होंने फैसला किया कि वह पहले नीलम से ही मिलेंगे. शो में चाहे कितनी भी नोकझोंक हुई हो, दिल से दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. फैंस के बीच अब यह चर्चा भी बढ़ गई है कि जल्द ही अभिषेक बजाज, आवेज और मृदुल की एक साथ मुलाकात हो सकती है. शो में तीनों की दोस्ती लोगों को काफी पसंद आई थी.

