Sholay Re-release Date: साल 1975 में रिलीज हुई कल्ट ब्लॉकबस्टर ‘शोले’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है. फिल्म का नया वर्जन ‘शोले द फाइनल कट’ इस साल दिसंबर 2025 में पूरे भारत की 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार दर्शकों को फिल्म की वह एंडिंग देखने को मिलेगी, जिसे 1975 में रिलीज होने से ठीक पहले हटवा दिया गया था. इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस बहुत उत्साहित हो गए है.
50 साल बाद दिखेगा असली क्लाइमेक्स
फिल्म को Film Heritage Foundation ने पूरी तरह 4K में रिस्टोर किया है. इस फिल्म के कलर्स, फ्रेम्स, बैकग्राउंड और टेक्सचर को सुधारा गया है. बता दें, 1975 में इमरजेंसी के समय सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एंडिंग को “बहुत हिंसक” बताकर हटवा दिया था. क्लाइमेक्स में ठाकुर अपने नुकीले जूतों से गब्बर सिंह को मार देते हैं. सेंसर ने इस सीक्वेंस को काफी हिंसक कहा था, इसलिए फिल्म का अंत बदलकर एक “माइल्ड वर्जन” दिखाना पड़ा था. पहली बार यह सीक्वेंस अब सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
Film Heritage Foundation ने अपने X पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ!! ‘शोले – द फाइनल कट’ 4K में असली क्लाइमैक्स के साथ 12 दिसंबर, 2025 को भारत में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.” बता दें, फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी भारतीय सिनेमा में अपने 50 साल पूरे कर रहे हैं. इसी जश्न के साथ इस फिल्म को री-रिलीज किया जा रहा है. इस साल की शुरुआत में Toronto International Film Festival (TIFF) में शोले के 4K वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे सभी ने खूब सराहा था. इस स्क्रीनिंग में अभिनेता बॉबी देओल और निर्देशक रमेश सिप्पी भी पहुंचे थे.

