Dhurandhar Release Date: आदित्य धर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है. 12 नवंबर को फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जाना था, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. हालांकि अब रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका धमाकेदार ट्रेलर 18 नवंबर को 12:12 PM में रिलीज होगी.
एपेक्स के किरदार में होंगे अक्षय खन्ना
रणवीर सिंह ने फिल्म से अक्षय खन्ना का पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें वह बहुत खूंखार नजर आ रहे है. चेहरे पर खून के छींटों के साथ अक्षय का यह लुक फैंस को चौंका रहा है. रणवीर ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘The Apex Predator. धुरंधर का ट्रेलर कल यानी 18 नवंबर को 12:12 PM में रिलीज होगा और सिनेमाघरों में यह 5 दिसंबर को दस्तक देने वाली है.’ धुरंधर से सभी किरदारों के पोस्टर ने फैंस में खलबली मचा दी है. हर कोई इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
फिल्म की टीम और स्टारकास्ट
आदित्य धर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आने वाले है. बता दें, कई सालों से रणवीर सिंह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. लेकिन इस फिल्म से फैंस और मेकर्स को बहुत उम्मीद है. अगर बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर की डॉन 3 में रणवीर सिंह नजर आने वाले है.

