19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: घर में शुरू हुए नए लव एंगल पर फरहाना भट्ट ने कसा तंज, नेहल और बसीर के रिश्ते को बताया फेक

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इन दिनों एक नया लव एंगल सुर्खियों में है. हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो में नेहल, बसीर के गोद में सिर रखकर प्यार से बातें करती नजर आ रही है, वहीं बसीर भी नेहल के साथ टाइम स्पेंड कर रहे है. इसी बीच घर के कुछ सदस्य इस नए रिश्ते पर कमेंट करते नजर आए.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में रिश्ते तेजी से बदल रहे हैं. शो की शुरुआत में जो दोस्त थे, अब वही एक-दूसरे पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में जारी हुए प्रोमो में देखा गया कि बसीर अली और नेहल चुडासमा की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं फरहाना भट ने इस पूरे लव एंगल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सर्वाइवल के लिए किसी रोमांस की जरूरत नहीं है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.

बसीर और नेहल की बढ़ी नजदीकियां

प्रोमो में नेहल और बसीर लॉन एरिया में एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते दिखे. नेहल बसीर की गोद में सिर रखकर बैठी थी और बसीर उनसे प्यार से बात कर रहे थे. वहीं, एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने इस सीन को देखकर मस्ती में कहा, “एन्जॉय करो, आगे का मत सोचो.” इस पर घरवालों ने अपना अलग-अलग रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

फरहाना ने इस रिश्ते पर क्या कहा?

इसके बाद फरहाना और गौरव खन्ना के बीच बातचीत होती है, जहां गौरव उन्हें कहते हैं कि अगर वो एक्टिंग करती रहती, तो घर का माहौल थोड़ा और बदल सकता था. इस पर फरहाना साफ कहती हैं, “मुझे सर्वाइवल के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है.” उनके इस जवाब पर अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ताली बजाकर उनकी हिम्मत की तारीफ करते हैं.

क्या बसीर का प्यार है झूठा?

बात यहीं खत्म नहीं होती. अभिषेक बजाज बाद में फरहाना से पूछते हैं कि उन्होंने पहले बसीर और नेहल के रिश्ते को “नाटक” क्यों कहा था. इस पर फरहाना ने जवाब दिया, “मुझे बसीर की तरफ से फेकनेस लग रही है, नेहल का मुझे नहीं पता.” फरहाना को बसीर का प्यार सच्चा नहीं लगता. अभिषेक भी उनकी बात से सहमत दिखे और बोले, “दोनों बस परफॉर्म कर रहे हैं, ये सिर्फ शो के लिए है.”

ये भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat First Review: प्यार और जुनून से भरी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म क्रिटिक ने दिए इतने स्टार्स

ये भी पढ़ें: Thamma Movie Review: मैडॉक हॉररवर्स की सबसे बड़ी पेशकश, आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने जमाया रंग

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel