Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के 28 सितंबर वाले वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार मनोरंजन के साथ-साथ घर में इमोशनल मोमेंट्स भी देखने को मिले. शो में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सर्राफ और सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ प्रमोट करने पहुंचे. सबने स्टेज पर डांस किया और सलमान खान संग मस्ती की. इसके बाद घरवालों को रोस्ट टास्क करवाया गया, जिसमें तीन टीमों के बीच जमकर तकरार हुई. गौरव खन्ना वाली टीम विजेता बनी और उन्हें सेफ्टी का फायदा मिला. अब शो से किसका पत्ता कटा और क्या कुछ हुआ, आइए बताते हैं.
कौन हुआ ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर?
एपिसोड का सबसे बड़ा मोमेंट तब आया जब सलमान खान ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स, प्रणित, अशनूर और अवेज को दरवाजे के पास खड़ा किया. जब दरवाजा खुला, तो अवेज दरबार बाहर निकल गए. सलमान ने साफ कर दिया कि इस बार कोई सीक्रेट रूम नहीं है और कम व्यूज के चलते अवेज को बाहर होना पड़ा. इस तरह शो से एक और एलिमिनेशन हुआ.
घरवाले हुए इमोशनल
अवेज के एलिमिनेशन से घर में मायूसी छा गई. अभिषेक बेहद भावुक हो गए और कहा कि उन्होंने अवेज को हमेशा एक्टिव रहने की सलाह दी थी. वहीं, नेहल को गिल्ट महसूस हुआ कि उनकी वजह से अवेज बाहर चले गए. और प्रणित रो पड़े क्योंकि उन्हें अलविदा कहने का मौका नहीं मिला.
सलमान खान ने इस मौके पर सबको नसीहत दी कि शो में टिकने के लिए खुद को साबित करना जरूरी है.

